[ad_1]
Atiq Ahmad Murder Live: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। महज दो दिन पहले ही झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अहमद का बेटा असद मारा गया था। गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है। अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है। अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था। अतीक अहमद की हत्या से जुड़ी पल-पल की खबरों का LIVE अपडेट जानने के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
Atiq Ahmed latest news: अयोध्या में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद अयोध्या में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस की ओर से गश्त और चेकिंग की जा रही है।
Atiq Ahmed latest news: मऊ में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त
प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद मऊ में पुलिस संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है। प्रदेश के सभी जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।
Atiq Ahmed death news live जयंत बोले- क्या यह लोकतंत्र में संभव
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी ने भी अतीक और उसके भाई की हत्या की सनसनीखेज घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या यह लोकतंत्र में संभव है?’ उन्होंने हैशटैग जंगलराज लगाया। चौधरी ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें अतीक और अशरफ की हत्या का दृश्य है।
सामने आई अतीक-अशरफ के हमलावरों की पहचान, जानिए क्या हैं इनके नाम
अतीक और अशरफ पर गोली बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतारने वाले तीनों हमलावरों की पहचान सामने आ गई है। इन तीनों की पहचान सन्नी, लवलेश और अरुण के रूप में हुई है। तीनों हमलावरों ने घटना के तुरंत बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। गौरतलब है कि माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान दोनों भाई भारी सुरक्षा घेरे में थे और मीडिया के कैमरे चालू थे। पढ़ें पूरी खबर…
Atiq ahmed killed: लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस का फ्लैग मार्च
लखनऊ के हुसैनाबाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त कर रही है। प्रदेश के सभी जिलों में धारा-144 लागू की गई है।
पुलिसकर्मी और पत्रकार को लगी चोट: पुलिस आयुक्त
Atiq Ahmed latest news: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने कहा, ‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार तीन लोग मीडियाकर्मी बनकर आए, उन्होंने हमला किया। तीन लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ जारी है। उनके पास से कुछ असलहा बरामद हुआ है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के अलावा एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। एक पत्रकार को भी चोट आई है।’
पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी
Atiq Ahmed latest news: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत राज्य के संवेदनशील इलाकों में गश्त के निर्देश दिए गए हैं।
पहली गोली अतीक के सिर में, फिर अशरफ पर ताबड़तोड़ फायर; दहला प्रयागराज
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस कस्टडी में हुई हत्या से चारों तरफ सनसनी फैल गई है। कसारी-मसारी इलाके में असलहे बरामदगी के बाद पुलिस दोनों को रूटीन चेकअप के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी। आम तौर पर पुलिस दोनों को कवर करके चलती थी। बताते हैं कि जैसे ही दोनों माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ अस्पताल के गेट के पास पहुंचे तो पत्रकारों से बातचीत करने लगे। पढ़ें पूरी खबर…
प्रयागराज में धारा 144 लागू
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में धारा 144 लागू कर दी गई है।
तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के निर्देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने तुरंत उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के भी निर्देश दिए।
सभी आला अधिकारी पहुंचे
पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर तीन पिस्तौल, एक मोटर साइकिल, एक वीडियो कैमरा और एक न्यूज चैनल का लोगो पड़ा मिला है। अंदेशा है कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने अपने गले में पहचान पत्र भी लटका रखे थे। मौके पर पुलिस आयुक्त रमित शर्मा और जिलाधिकरी संजय कुमार खत्री सहित पुलिस के सभी आला अधिकारी पहुंच चुके हैं।
अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे
सूत्रों के अनुसार, काल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने उस समय करीब से गोली मारकर हत्या कर दी, जब अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान तीन लड़के वहां पहुंचे और उन्होंने अतीक तथा अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची
प्रयागराज: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
गोली मारकर हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।
[ad_2]