देसाईगंज:देसाईगज डंपिंग यार्ड….निवेदन देने पर भी नहीं हटा शहरसे, प्रतिदिन निकलने वाले मीट्रिक टन कचरे को डंप करने के लिए नगर निगम के पास जगह नहीं है। इसलिए शहर के विभिन्न सड़कों और गलियों से कचरा उठाकर बाइपास सहित शहर के पवित्र गोटूल भूमी के पास ही डंप कर देता है। यानी, शहर के कचरे से शहर को ही गंदा कर रहा है । नगर परिषद ने गोटूल भूमी जैसी पवित्र जगह को नया डंपिंग यार्ड बना लिया है। औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्था से लेकर वनविभाग के बगीचे तक कचरा गिराया जा रहा है। सामने ही आरमोरी हायवे रोड से आने-जाने वालों लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कर्इ जगहों पर कचरा सड़क तक पहुंच आया है, वहीं दुर्गंध से भी काफी परेशानी हो रही है, यहा की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है। यार्ड के आगे पूरी सड़क पर कचरा पसर गया है। इस कारण पूरे इलाके में दुर्गंध रहती है और सड़क लगभग कचरे से भरी पडी है, यहां से डंपिंग यार्ड हटाने का निवेदन आम आदमी पार्टी देसाईगंज ने मुख्यधिकारी साहेब को
दिया था, लेकिन नगर परिषदने हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।इस डम्पिंग यार्ड मे जगह जगह पर मरे हुये जनावर खुले मे बाहर ही दिखाई दे रहे है, आरमोरी रोड पर सामने ही न्यायालय है ,दूरसंचार विभाग है, लाखो रुपये खर्च कर वनविभाग का बगीचा यहा है,फिर भी यहा की गंदगी को शहर से हटाया नही जा रहा जीस वजह से यहा के नागरिक गुस्से मे है,आज सामाजिक कार्यकर्ते श्रीचद डेंगानी ने भी इस जगह का सर्वे किया और नगर परिषद से यहा के मरे हुये जनावर और कचरे को शहर से दूर फेकणे की मांग रखी है।
✍️गडचिरोली :निवडणुकांचे बिगुल वाजलं असून विधानसभा निवडणुकीसाठी सर्व राजकीय पक्ष जोरदार तयारीला लागले आहेत.
राजकीय पक्ष अनेक बैठका, पत्रकार परिषद घेत आहेत. याच पार्श्वभूमीवर आता...
मुबई : विधानसभा निवडणुकीसाठी घडामोडींना वेग आला आहे. महाविकास आघाडीकडून याद्या जाहीर करण्याचा धमाका सुरू झाला
त्यानंतर आता महायुतीतून भाजपकडून दुसरी यादी जाहीर झाली आहे....