देसाईगंज:प्रतिष्ठत व्यापारी खत्री, और राजनीती के चाणक्य डेंगानी के बाद अब सिनीयर पत्रकार सुभाष शालीग्राम भी चुनावी मैदान के रिंग मे उतर गये है।सुभाष शालीग्राम काफी सालो से पत्रकारिता कर रहे है।अपने वॉर्ड के खस्थाहाल रोड के विषय मे लोगो को जागृत किया था, शहर मे क्या डेव्हलपमेंट कर सकते उसकी पुरी जानाकरी शालीग्राम के पास है।वे हमेशा अपनी कलम से नागरिको को जागृत करते रहते,इसलीये भी शहर का बच्चा बच्चा शालीग्राम को जाणता है।कल रात वरिष्ठ नागरिको की बैठक हुय,बैठक मे सिनीयर पत्रकार शालीग्राम का नाम निश्चित किया गया, वॉर्ड क्रमांक सात से शालीग्राम ने चुनाव लडने के लिये सहमती भी दिखाई।शालीग्राम ने नागरिको से अपील की है की अपना किंमती वोट सोच समज कर सही आदमी को दे, पैसे से अपना वोट खराब किया तो आगे पांच साल आप विकास से दूर रहोगे,एक बडे पक्ष के कार्यकर्ता शालीग्राम के संपर्क मे है जो अंदर से सपोर्ट कर रहे है ऐसी वॉर्ड मे चर्चा शुरु है।
????????????????????????????????