देसाईगंज की कइ सडके बनने के बाद से ही उखडणे लगी है, कई सडके हाल ही मे बनी है|खस्ताहाल सडको को लेकर देसाईगंज तालुका के नागरिको को कई तरह की परेशानी हो रही है, देसाईगंज के दस प्रभागो की जनता रोड से परेशान है, बँक आफ इंडिया के सामने के रोड को लेकर कई बार आंदोलन हुये उसके बावजुद भी इन रोड को थुकपालिश कर सिर्फ मुरुम डालके जेसा का वेसा ही रख दिया गया है,
जीस कारण रोड के सामने वाले वाले स्कुल मे धुल जाती है स्कुल के बचो के आंखो मे रोड से धुल उडकर बचो के आंखो मे जा रा रही है, इस तरह के खस्थाहाल रोड का विरोध करके शहर के युवाओ को जागृत होने की नजरुत है विकी खत्री ने कहा, वही देसाईगंज के प्रभाग क्रमांक सात के पुराणे रोड के उपर ही डाँबरीकरण करके थुकपालिश करणे की चर्चाये कॉलोनी मे शूरु हो गये है ,शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी विकी खत्री ने इस रोड का विरोध किया था,विकी खत्री का कहना है की देसाईगंज शहर मे सबसे जादा टॅक्स देने वाला वॉर्ड हमारा सिंधी कॉलोनी है, और यहा हमे सिमेंट रोड ही चाहीये पुराणे रोड को तोड कर ऊसे लेवल मे बनाये, रोड का पाणी घरो मे आ जाता है इसलीये रोड को लेवल मे बनाना जरूरी है,उसी रोड के उपर डांबर डालकर थुकपालिश नही चलेगी, अगर हमारी बात नही मानी तो हम इस रोड के मुद्दे को नागपूर विधान भवन मे उठायेगे ,विकी खत्री जिल्हे के पालक मंत्री को निवेदन ददेने की बात कही है ,खत्री के समर्थन मे सिंधी एकता युवाफोरम साथ मे है सिंधी एकता फोरम खत्री के बातो से सहमत है और फोरम के युवाओ का कहना है अच्छे काम मे हम हमेशा साथ रहते है।