Tuesday, January 14, 2025
Homeगडचिरोलीarvind kejriwal gets cbi notice sanjay raut reaction - India Hindi News

arvind kejriwal gets cbi notice sanjay raut reaction – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई नोटिस पर उद्धव ठाकरे खेमे के फायरब्रांड नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है। राउत ने भाजपा पर “गैंग चलाने” का आरोप लगाया है। राउत ने एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने पर भी रिएक्शन दिया। कहा कि भगवा पार्टी प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का उपयोग करके विपक्ष को तोड़ने की कोशिश कर रही है। उधर, मामले में केजरीवाल ने भी पीएम मोदी पर हमला किया। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कहा कि अगर वो भ्रष्टाचारी हैं तो देश में कोई ईमानदार नहीं है। 

उद्धव खेमे के फायरब्रांड नेता संजय राउत ने कहा, “जब वे (भाजपा) विजय माल्या को वापस नहीं ला सकते हैं तो वे काला धन कैसे लाएंगे? यह सरकार की विफलता है, वे केवल बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता…अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस मिला। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद राउत ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर राकांपा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं…क्या यह सरकार है?

कल सीबीआई के सामने पेश होंगे केजरीवाल

दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक बड़े घटनाक्रम में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा है। आप नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होंगे। बता दें कि केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर पहले से ही जेल में हैं। 

असद के एनकाउंटर पर भी बोले राउत

शुक्रवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि सबसे ज्यादा एनकाउंटर मुंबई में हुए हैं। “मुंबई में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब दिया गया था, लेकिन उनमें से लगभग सभी जेल गए। मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर कोर्ट गए। फिर जांच के बाद कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल गए थे।”

गौरतलब है कि अतीक अहमद के बेटे असद और एक अन्य आरोपी गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और गुरुवार को झांसी में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने असद को एक मुठभेड़ में मार गिराया।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments