Wednesday, January 15, 2025
Homeगडचिरोलीatiq ahmed killers lavlesh tiwari arun maurya and sunny singh first crime...

atiq ahmed killers lavlesh tiwari arun maurya and sunny singh first crime together – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन लड़कों का कहना है कि उन्होंने नाम कमाने और माफिया बनने के लिए इस कारनामे को अंजाम दिया है। पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई इस जानकारी पर कई सवाल भी खड़े होते हैं। इसकी वजह यह है कि अतीक के हत्यारे अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी सिंह ने पहली बार एक साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा तीनों की दोस्ती भी पुरानी नहीं है। ऐसे में ये तीनों सिर्फ नाम कमाने के मकसद से खुद ही प्लानिंग करके साथ आए हों, ऐसा नहीं लगता है।  

हत्या में शामिल दो युवक लवलेश तिवारी और सनी सिंह की पहली मुलाकात 2021 में तब हुई थी, जब दोनों बांदा जेल में बंद थे। दोनों को बेल मिली तो फिर वह प्रयागराज में मिले, यहीं पर तीसरा आरोपी अरुण मौर्य एक रेस्तरां में काम कर रहा था। अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वे प्रयागराज क्यों पहुंचे थे और उनकी अरुण से मुलाकात कैसे और क्यों हुई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इन तीनों की मुलाकात कैसे हुई और प्लानिंग कहां बनी। इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है, इसलिए संदेह बढ़ रहा है। 

अभी मरने वाला नहीं, इंशाअल्लाह जल्द हिसाब; जेल से अतीक ने दी थी धमकी

माना जा रहा है कि इन तीन लोगों के पीछे जरूर कोई मास्टरमाइंड है, जिसने इन लोगों को हथियार मुहैया कराए और अतीक की हत्या का मकसद दिया। अरुण, लवलेश या फिर सनी, तीनों ही गरीब परिवारों से आते हैं और छोटे-मोटे अपराधी रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के पास से तुर्की में बनी जिगाना पिस्तौल कहां से आई? यह सवाल भी किसी मास्टरमाइंड की ओर इशारा करता है। जिगाना पिस्तौल की कीमत करीब 6 लाख रुपये है और भारत में इस पर पाबंदी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के पास यह पिस्तौल कई बार पाई गई है। यहां तक कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी पिस्तौल का इस्तेमाल हुआ था।

दोस्त की शादी में जाने की बात कहकर निकला था अरुण मौर्य

इन लोगों ने जिस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया और फिर सरेंडर कर दिया, उससे साजिश का अंदेशा लग रहा है। फिलहाल एजेंसियां अतीक की हत्या से पहले की तीनों आरोपियों की गतिविधियों का पता लगा रही हैं। जानकारी मिली है कि इनमें सबसे छोटा अरुण मौर्य पानीपत में अपने दादा के घर से एक सप्ताह पहले ही निकला था। उसने दादा से कहा था कि वह दिल्ली में एक दोस्त की शादी में जा रहा है। लेकिन तब से ही उसका फोन बंद था और संपर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना से कुछ वक्त पहले लवलेश तिवारी और सनी सिंह दिल्ली गए थे। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments