[ad_1]
Atiq Ahmed : कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम निकल चुकी है। अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां अपहरण के एक पुराने मामले में 28 मार्च को उसकी पेशी होनी है। अतीक अहमद को अहमदाबाद से सड़क के रास्ते से यूपी लाया जा रहा है। जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से यूपी लाने के लिए पुलिस वहां पहुंची थी तब वहां जेल के बाहर काफी गहमागहमी थी। पुलिस के जवान वहां कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात थे। जब अतीक अहमद को साबरमती जेल से बाहर निकाला गया तब उस वक्त की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। वहां भारी पुलिस बल की तैनाती थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक अहमद को जेल से निकाल कर पुलिसवैन में बैठाया गया था।
18:25 PM – अतीक अहमद झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा सकता है। कहा जाता है कि अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज कई ऐसे केस हैं जिसमें गवाह तक पलट गए। लेकिन उमेश पाल ने एक अहम केस में अतीक अहमद के खिलाफ गवाही दी थी। जिस दिन उसकी हत्या हुई थी उस दिन भी वो अतीक के खिलाफ गवाही देकर ही लौट रहा था।
18:22 PM – अतीक अहमद पर करीब 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं। 28 मार्च को अदालत उमेश पाल हत्याकांड में अपना फैसला सुनाएगी। यह पहला ऐसा मामला है जिसमें अतीक अहमद को सजा हो सकती है।
18:21 PM – साबरमती जेल से पुलिस अतीक अहमद को लेकर निकली है। यह कहा जा रहा है कि करीब 1200 किलोमीटर का सफर सड़क से तय करने के बाद अतीक अहमद को प्रयागराज लाया जाएगा।
18:18 PM – बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश मे अतीक अहमद की एंट्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बाद झांसी के जरिए हो सकती है। झांसी से दो रास्ते प्रयागराज की तरफ जाते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस इनमें से किसी एक रूट का इस्तेमाल कर सकती है।
18:15 PM – अतीक अहमद को साबरमती जेल से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम रविवार की सुबह ही गुजरात पहुंच गई थी। चार साल के बाद माफिया डॉन प्रयागराज आ रहा है। साल 2019 में उसे साबरमती जेल में डाला गया था। उसके बाद अब वो प्रयागराज आ रहा है।
18:14 PM – पुलिस के लिए अतीक अहमद को साथ लेकर चलना एक लंबा और चुनौती भरा सफर है। कहा जा रहा है कि अतीक अहमद को प्रयागराज लाने में 6 गाड़ियां शामिल हैं। इनमें 2 वज्र वाहन भी शामिल है। सड़क मार्ग से लाते वक्त अतीक को वज्र वाहन के अंदर ही रखा गया है।
18:11 PM – अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने और पुलिस के इस पूरे ऑपरेशन को देखते हुए पुलिस ने मीडिया की गाड़ियों को भी रोक दिया है। प्रयागराज लाए जाने के बाद अतीक की कोर्ट में पेशी होगी। उमेश पाल हत्याकांड में अभी अतीक की पत्नी फरार भी है।
18:09 PM – अतीक अहमद को एक जेल से दूसरे जेल में लेकर जाना है, लिहाजा पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। सड़क के रास्ते अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है।
18:08 PM –अतीक अहमद को 28 मार्च को पेश करना है। साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए पुलिस ने खास रूट बनाया है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रास्ते का चयन किया गया है।
18:05 PM – बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को 45 पुलिसवालों की टीम अहमदाबाद से यूपी लेकर आ रही है। इस टीम का नेतृत्व डीसीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।
[ad_2]