Thursday, February 6, 2025
HomeगडचिरोलीBCCI announces New annual contract list 4 Players Promoted 2 demoted While...

BCCI announces New annual contract list 4 Players Promoted 2 demoted While 7 dropped from the list See Complete List Here

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

बीसीसीआई ने शनिवार रात अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। नए कॉन्ट्रैक्ट में कुल 26 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इनमें चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अगले ग्रेड में प्रमोट किया गया है, वहीं दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पिछले कॉन्ट्रैक्ट के मुकाबले नए अनुबंध में करोड़ों का नुकसान हुआ है। इसी के साथ 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से ही बाहर कर दिया गया है और 6 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। बीसीसीआई ने अपने नए अनुबंध में ए प्लस में 4, ए कैटेगरी में 5, बी कैटेगरी में 6 और सी कैटेगरी में 11 खिलाड़ी शामिल हैं। यह अनुबंध अक्टूबर 2022 से सितबंर 2023 तक के लिए है। इनमें ए प्लस को 7 करोड़, ए कैटेगरी वालों को 5 करोड़, बी कैटेगरी को 3 करोड़ और सी कैटेगरी को 1-1 करोड़ रुपए मिलेगा।

मुंबई इंडियंस ने फुलटॉस से किया वार और स्वीप को बनाया हथियार, जानिए विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल की 5 बड़ी बातें

रविंद्र जडेजा समेत 4 खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा

बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्टर में हरफनमौला रविंद्र जडेजा को ए प्लस कैटेगरी में प्रमोट किया है। पिछले साल तक जडेजा ए कैटेगरी में थे और उन्हें 5 करोड़ मिला करते थे, मगर अब उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह की कैटेगरी में जगह बना ली है। इस साल उन्हें 7 करोड़ रुपए मिलेगा।

WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, रोमांचक फाइनल में 7 विकेट से धोया

इसके अलावा हरफनमौला हार्दिक पांड्या ने दो पायदान की छलांग लगाई है। वह सी से सीधा ए ग्रेड में पहुंच गए हैं। पिछले साल के मुकाबले उन्हें 4 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

अक्षर पटेल भी बी से ए कैटेगरी में पहुंच गए हैं। पिछले साल उन्हें बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से 3 करोड़ मिले थे, तो इस साल उन्हें 5 करोड़ मिलेंगे।

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल सी से बी कैटेगरी में पहुंच गए हैं। उन्हें पिछले साल के मुकाबले 2-2 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर को हुआ नुकसान

टीम इंडिया की उप-कप्तानी छीने जाने के बाद केएल राहुल को बीसीसीआई अनुबंध में भी भारी नुकसान हुआ है। उन्हें ए से बी कैटेगरी में डिमोट किया गया है। पिछले साल उन्हें 5 करोड़ मिले थे, तो इस साल उन्हें 3 करोड़ ही मिलेंगे।

सूर्या से आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगातार 4 बार 0 पर आउट होकर बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

हरफनमौला शार्दुल ठाकुर को भी 2 करोड़ का नुकसान हुआ है, उन्हें बी से सी कैटेगरी में डिमोट किया गया है।

अजिंक्य रहाणे और दीपक चाहर समेत 7 खिलाड़ी हुए बाहर

बीसीसीआई ने अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से कुल 7 खिलाड़ियों को बाहर किया है। इसमें अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा समेत मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और दीपक चाहर का नाम शामिल हैं।

6 नए खिलाड़ियों को जगह मिली

बीसीसीआई के नए साला कॉन्ट्रैक्ट में पिछले साल के मुकाबले कुल 6 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है। ईशान किशन, दीपक हुड्डा, केएस भरत और अर्शदीप सिंह तीन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनके साथ बीसीसीआई ने पहली बार करार किया है। वहीं कुलदीप यादव और संजू सैमसन की वापसी हुई है। इन सभी खिलाड़ियों को सी ग्रेड में रखा गया है।

रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से भरा रहा साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज T20I मैच, रनों का लगा अंबार

बीसीसीआई का सालाना कॉन्टैक्ट इस प्रकार है-

A+ कैटेगरी: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा

A कैटेगरी: हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल

B कैटेगरी: चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल

C कैटेगरी: उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत

 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments