Tuesday, April 29, 2025
HomeगडचिरोलीBJP will protest against Rahul Gandhi across the country Ravi Shankar Prasad...

BJP will protest against Rahul Gandhi across the country Ravi Shankar Prasad attacks conspiracy going on against him in the Congress

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मोदी सरनेम केस में अपनी सांसदी गंवा चुके राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने देशभर में मोर्चा खोल देने का ऐलान किया है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी ने देश के पिछड़े समाज के करोड़ों जनता का अपमान किया है। भारतीय जनता पार्टी देश भर में उनके खिलाफ आंदोलन करेगी।

पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह बहुत सोच समझ कर बात करते हैं। इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 जो भी बोला था वह सोच समझकर बोला था। उन्होंने सर्वजनिक रूप से कहा था कि यह सारे मोदी चोर क्यों होते हैं। बिहार और पूर्वी भारत समेत देश भर में मोदी पिछड़े समाज से आते हैं। इसका मतलब है कि पब्लिक मीटिंग में राहुल गांधी ने जानबूझकर पिछड़े समाज का अपमान किया था। बीजेपी राहुल गांधी के इस कथन की घोर निंदा करती है। रविशंकर प्रसाद ने एलान किया कि राहुल गांधी द्वारा पिछड़े समाज के अपमान को लेकर देशभर में भाजपा जबरदस्त आंदोलन करेगी।

राहुल गांधी पर BJP का पलटवार: सावरकर बनने में कई जन्म लगेंगे, गिरिराज सिंह ने पूछा-  कौन से गांधी हैं, दादाजी वाले या…

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बेबुनियाद बात करने का आरोप लगाया। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी को गाली देने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने राहुल से पूछा था कि आप माफी मांगे, तो नहीं मांगी तभी सजा हुई। अडानी मामले से इस मुद्दे का कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी के खिलाफ और कई मामले चल रहे हैं। भाजपा पूरे देश में उनके खिलाफ आन्दोलन करेगी। 

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस में बड़े-बड़े वकील हैं तो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाकर स्टे क्यों नहीं लिया? क्या कांग्रेस में कोई अंदरूनी राजनीति हो रही है? क्या राहुल गांधी को हटाने की साजिश चल रही है? जब कांग्रेस के पक्ष में फैसला आता है तो सब ठीक लगता है और विपक्ष में आए तो सवाल खड़ा करते हैं। राहुल गांधी से पहले 32 लोग अयोग्य ठहराए गए हैं।

 राहुल गांधी पर प्रशांत किशोर ने BJP को दिखाया ‘अटल’ आईना, “छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता”

उधर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पिछले समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया। गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं। अरविंद केजरीवाल ने भी एक केस में अदालत से माफी मांग कर मामले को निपटाया। राहुल गांधी को भी कोर्ट ने मौका दिया था। राहुल गांधी को यह पता नहीं है कि नरेंद्र मोदी का परिवार ही मोदी नहीं है। पूरे देश में मोदी समाज निवास करता राहुल गांधी ने एक साथ सब का अपमान किया जिसकी सजा उन्हें मिली।

इससे पहले मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। अजय निषाद ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता उनकी अपनी गलती की वजह से गई है। कोर्ट ने कहा था कि आप अपनी गलती के लिए माफी मांग ले तो मामला रफा-दफा हो सकता है। लेकिन राहुल जी ने अपना पड़ियाल रवैया दिखाया और माफी नहीं मांगी और उन्हें लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

गडचिरोली – आज वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!

ओ*गडचिरोली - वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!* गडचिरोली, दि. ५ एप्रिल – वैनगंगा नदीपात्रात गोसेखुर्द धरणाचे पाणी तातडीने सोडावे, या प्रमुख मागणीसाठी गडचिरोली जिल्हा काँग्रेस कमिटीच्या...

माजी आमदार कृष्णा गजबे यांची लोकप्रियता पुन्हा एकदा चर्चेत ३ कोटींचा निधी मंजूर..

गडचिरोली, २ एप्रिल २०२५ :: माजी आमदार कृष्णा गजबे यांच्या अथक पाठपुराव्याला यश आले असून, त्यांच्या मतदारसंघातील अल्पसंख्यांक बहुल ग्रामीण क्षेत्राच्या विकासासाठी तब्बल ३...

Recent News

Most Popular

Recent Comments