Tuesday, January 14, 2025
HomeगडचिरोलीBMW launched R18 Transcontinental Bike at Rs 31 50 lakh know its...

BMW launched R18 Transcontinental Bike at Rs 31 50 lakh know its features and specifications details

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मार्केट में एक प्रीमियम बाइक लॉन्च की है। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में महिंद्रा की तीन थार SUV आ जाएं, जिनकी कीमत ₹9.99 लाख (एक्स-शोरूम) है। जी हां, बीएमडब्ल्यू (BMW) ने R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को 31.50 लाख रुपये में लॉन्च किया है। नए रेंज-टॉपिंग वैरिएंट में लार्ज फेयरिंग, टीएफटी स्क्रीन और हार्ड लगेज जैसे फीचर्स दिये गए हैं। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है। साथ ही इसके फीचर्स, इंजन और कलर ऑप्शन के बारे में भी जानते हैं। 

रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी है ये बाइक! नहीं खत्म हो रहा इसका क्रेज, बुलेट और हंटर को पीछे छोड़ बनी नंबर-1

वैरिएंट और कीमतें? 

बीएमडब्ल्यू (BMW Motorrad) ने R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को 31.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट निर्माता के भारतीय लाइन-अप में R18 (19.90 लाख रुपये), R18 फर्स्ट एडिशन (22.55 लाख रुपये) और R18 क्लासिक फर्स्ट एडिशन 24.00 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। 

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में क्या अलग है? 

इस बाइक में टूरिंग फीचर्स पर फ़ोकस किया गया है। R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में विंडस्क्रीन, विंड डिफ्लेक्टर्स, बॉडी कलर्ड पैनियर्स और एक टॉपबॉक्स के साथ एक बड़ा हैंडलबार-माउंटेड फेयरिंग मिलता है। इसमें एक रियर सीट और मानक के रूप में अलॉय व्हील भी मिलते हैं। यह अपडेटेड इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ आती है, जिसमें 4 सर्कुलर एनालॉग गेज और 10.25 इंच की टीएफटी स्क्रीन है।

6 स्पीकर और एक सबवूफर

R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 6 स्पीकर और एक सबवूफर के साथ मार्शल गोल्ड सीरीज़ स्टेज 2 साउंड सिस्टम भी है। बीएमडब्ल्यू मोटरराड एक्सेसरीज़ रेंज का यूज कर ग्राहक R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC) देखने को मिलता है। रडार सेंसर का यूज कर यह अपने सामने चल रहे वाहन के स्पीड के हिसाब से खुद को कंट्रोल कर सकता है। इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल-स्टार्ट कंट्रोल, कीलेस राइड और एलईडी हेडलैंप जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं। 

कलर ऑप्शन

बीएमडब्ल्यू (BMW) R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल 5 कलर विकल्प के साथ आती है। इसमें ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक, मैनहट्टन मेटैलिक मैट, ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मेटैलिक/टाइटन सिल्वर 2 मेटैलिक कलर ऑप्शन शामिल हैं।

पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू (BMW) R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल के पावरट्रेन की बात करें तो R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल में 1,802cc एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन मिलता है, जो 91hp की पावर और 158Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।इसमें समान एक्सपोज़्ड शाफ़्ट ड्राइव, 6-स्पीड गियरबॉक्स और राइडिंग मोड्स – रेन, रोल और रॉक भी मिलते हैं।

₹5.99 लाख की इस SUV की 1.75 लाख यूनिट सेल, रिकॉर्ड बिक्री कर सेट किया नया रिकॉर्ड; सेफ्टी में मिले हैं 5-स्टार

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments