Tuesday, April 29, 2025
HomeगडचिरोलीBombing again in Prayagraj panic due to explosion near Atiq s lawyer...

Bombing again in Prayagraj panic due to explosion near Atiq s lawyer Dayashankar Mishra s house

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी हुई है। माफिया अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के घर के पास किसी ने मंगलवार की दोपहर बम फेंके। एक के बाद एक तीन बम फेंके गए। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है। दयाशंकर के अनुसार उसे और उसके परिवार को डराने के लिए बम फेंका गया है। पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। बताया जाता है कि देसी बम फेंका गया है। 

प्रयागराज के कटरा इलाके में गोबरगली में दयाशंकर का घर है। उनके घर के पास ही किसी ने बम फेंका। धमाके की आवाज के साथ ही धुंआ दिखाई दिया। अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से इलाके में अलर्ट है। अलर्ट के बीच बम धमाके की खबर से पुलिस प्रशासन में भी खलबली मच गई। कुछ देर में ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। 

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और अशरफ के वकील दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि उनको ही डराने के लिए बम फेंके गए हैं। कहा कि मेरा किसी पर आरोप नहीं है लेकिन आशंका है कि कुछ लोग नहीं चाहते कि मैं अतीक के परिवार की पैरवी करूं। धमाके के वक्त पर मेरी दो बहुएं और बेटी भी थी।

वकील दयाशंकर ने कहा कि मुझे लग रहा है कि यह बहुत बड़ी साजिश है। मुझे भयभीत करने के लिए यह किया गया है। तीन बम फेंके गए हैं। आगे बम फेंकते हुए भागे हैं। मेरी बेटी ने भी देखा है। मुझे ऐसा पता चला है कि एक लड़की को छर्रा लगा है। कहा कि फोरेंसिक वाले आए थे। सैंपल लेकर गए हैं। 

वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में अंतर्गत कटरा की गोबर गली में कुछ युवकों ने आपसी रंजिश के चलते बम फेंका था। संयोगवश अतीक अहमद के वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने विस्फोट हुआ। बम से कोई घायल नहीं हुआ है। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक हर्षित सोनकर नाम के युवक का रौनक, आकाश सिंह और छोटे के साथ पैसे को लेकर कुछ विवाद था और इस कारण सोनकर ने रौनक, आकाश और छोटे का पीछा करते हुए उनपर देसी बम फेंका। 

संयोगवश बम वकील दयाशंकर मिश्रा के मकान के सामने गिरा। उन्होंने बताया कि सोनकर बम फेंककर वहां से फरार हो गया। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

गडचिरोली – आज वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!

ओ*गडचिरोली - वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!* गडचिरोली, दि. ५ एप्रिल – वैनगंगा नदीपात्रात गोसेखुर्द धरणाचे पाणी तातडीने सोडावे, या प्रमुख मागणीसाठी गडचिरोली जिल्हा काँग्रेस कमिटीच्या...

माजी आमदार कृष्णा गजबे यांची लोकप्रियता पुन्हा एकदा चर्चेत ३ कोटींचा निधी मंजूर..

गडचिरोली, २ एप्रिल २०२५ :: माजी आमदार कृष्णा गजबे यांच्या अथक पाठपुराव्याला यश आले असून, त्यांच्या मतदारसंघातील अल्पसंख्यांक बहुल ग्रामीण क्षेत्राच्या विकासासाठी तब्बल ३...

Recent News

Most Popular

Recent Comments