Tuesday, January 14, 2025
Homeगडचिरोलीchar dham yatra route kedarnath badrinath gangtori districts corona positive found uttarakhand

char dham yatra route kedarnath badrinath gangtori districts corona positive found uttarakhand

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना केसों ने चौंकाया है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।  चिंता की बात है कि चार धाम यात्रा रूट पर पड़ने वाले जिलों में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ, चमोली में बदरीनाथ, और उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों वाले तीन जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड में दो दिन बाद कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। उत्तराखंड के गढ़वाल, और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।  सोमवार 10 अप्रैल को उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है। राहत की बात रही कि पांच कोविड-19 पॉजिटिव स्वास्थ्य हो गए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को देहरादून जिले में कोरोना के 44 नए मरीज मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में चार, चमोली में तीन, चंपावत में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में नौ, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन, जबकि यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में एक एक संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें:चार धाम-2023 पर कोरोना से फिर लगेगा ‘ग्रहण’?, केदारनाथ-बदीरनाथ यात्रा रूट पर कोविड गाइडलाइन अनिवार्य  

राज्य में लम्बे समय बाद एक ही दिन में 71 नए मरीज मिले हैं। जबकि राज्य के 10 जिलों में एक ही दिन में संक्रमण के मामले भी काफी समय बाद सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में संक्रमण को रोकने के लिए ऐहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:चार धाम यात्रा-2023 पर तीर्थ यात्री हो सकते हैं परेशान, उत्तराखंड में केदारनाथ,बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे दे सकता है टेंशन

जिला— कोरोना संक्रमित

देहरादून—44

हरिद्वार—1

चमोली (बदरीनाथ)—3

अल्मोड़ा—4

बागेश्वर—0

चंपावत—1

नैनीताल—9

पौड़ी—3

पिथौरागढ़—0

रुद्रप्रयाग(केदारनाथ)—1

टिहरी—3

यूएस नगर—1

उत्तरकाशी(गंगोत्री-यमुनोत्री )—1

 

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

उत्तराखंड में कोरोना कसों में लगातार इजाफा हो रहा है। चिंता की बात है कि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण देहरादून में बढ़ा है। संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। अब मरीजों की मौत भी होने लगी है। दून अस्पताल में पांच मरीज अभी और अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।  तीन दिन पहले एक कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत भी हुई थी। देहरादून जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। देहरादून जिले में 01 जनवरी 2023 से अब तक 392 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें:चार धाम पर तीर्थ यात्रियों की नहीं जाएगी जान, केदारनाथ-बदीनाथ यात्रा रूट पर यह बना धासू प्लान

13 में से 10 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिले

उत्तराखंड के 13 में से 11 जिलों में 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। चिंता की बात है कि देहरादून जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार सबसे ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले आ रहे हैं। कोरोन संक्रमण ने अब तो पर्वतीय और छोटे जिलों में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। 

यह भी पढ़ें:बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम यात्रा रूट पर सड़कों पर तीर्थ यात्रियों की नहीं गुजरेगी रात, सड़क बंद होने पर अब यह होगी अच्छी बात

राज्य भर में हुई मॉक ड्रिल

केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि अस्पतालों की आंतरिक तैयारियों को परखने के लिए यह मॉक ड्रिल कराई गई है। उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाली इस मॉक ड्रिल के दौरान केंद्र सरकार के पोर्टल पर अस्पतालों की स्थिति को लेकर रिपोर्ट किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक अस्पताल में केंद्र सरकार ने आठ सौ के करीब बिंदुओं की जांच की है। अस्पतालों की ओर से केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपनी अपनी स्थिति को रिपोर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के बाद अस्पतालों में जो कमियां सामने आएंगी उन्हें दूर किया जाएगा।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments