[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली सरकार और भाजपा के बीच एक नए मोर्चे पर टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, दिल्ली सरकार के दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board, DUSIB) ने हज कमेटी के ऑफिस को 10 दिनों के भीतर खाली करने का नोटिस जारी किया है। इसको लेकर दिल्ली भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। हज कमेटी चेयरपर्सन कौसर जहां ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। हज कमेटी चेयरपर्सन कौसर जहां ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर हज समिति को परेशान करने का आरोप लगाया है।
कौसर जहां ने कहा- दो दिन पहले एक नोटिस आया जिसमें कहा गया है कि आप पर एक बड़ी रकम बकाया है। यदि आप इस रकम का भुगतान नहीं करते तो आपको हज मंजिल की बिल्डिंग को खाली करना पड़ेगा। मेरा सवाल यह है कि जब इनके अध्यक्ष थे तब तो इन्होंने (आम आदमी पार्टी की सरकार) ने कोई नोटिस नहीं भेजा। बकाया तो बीते 10 वर्षों से है। जब इनके अध्यक्ष थे तब इनको बकाए की याद क्यों नहीं आई। अब जब भाजपा की अध्यक्ष ने कार्यभार संभाला है तब जाकर इनको बकाए की याद आई है।
कौसर ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसे में जब रमजान का पाक महीना चल रहा है तब कोई भी सच्चा मुसलमान ऐसी निचले दर्ज की सियासत की कल्पना भी नहीं कर सकता है। ऐसे में जब हम दो महीने बाद आयोजित होने वाली हज यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं, दिल्ली सरकार निचले स्तर की सियासत कर रही है। इनके दो सदस्य जो विधायक हैं, हज कमेटी में हैं, लेकिन दोनों ना तो किसी बैठक में भाग लेते हैं ना किसी तरह के दायित्वों का निर्वहन करते हैं। हज कमेटी से सत्ता जाने के कारण ये लोग (आम आदमी पार्टी) बौखला गए हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के किराए पर लिए गए अपने परिसर को खाली करने के लिए जारी किए गए नोटिस पर दखल देने की गुहार लगाई थी। सनद रहे मौजूदा वक्त में दिल्ली हज समिति पर भाजपा का नियंत्रण है।
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के इस एक्शन पर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव का एक नया मोर्चा खुल गया है। एलजी से मुलाकात के बाद कौसर जहां ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कौसर जहां ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी के साथ अरविंद केजरीवाल सरकार पर हज समिति को परेशान करने का आरोप लगाया।
हज समिति और भाजपा नेताओं के आरोपों पर डीयूएसआईबी या सत्तारूढ़ AAP की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। शाजिया इल्मी ने कहा कि दिल्ली सरकार की एजेंसी का नोटिस शर्मनाक है क्योंकि दिल्ली हज कमेटी मुस्लिमों की तीर्थ यात्रा की देखरेख करने वाली एक धार्मिक संस्था है। वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board, DUSIB) का नोटिस केजरीवाल सरकार की ओर से बदले की भावना से की गई कार्रवाई का नतीजा है।
[ad_2]