Thursday, March 27, 2025
Homeगडचिरोलीcorona update delhi logs 733 fresh covid cases two death and positivity...

corona update delhi logs 733 fresh covid cases two death and positivity rate above 19 percent

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में बीते सात महीनों के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के 733 नए केस आए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में मौजूदा वक्त में संक्रमण दर 19.93 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 26,536 हो गई है जबकि संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 20,13,403 पर पहुंच गया है। दिल्ली सरकार का कहना है कि वह कोविड की मौजूदा स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड से दो की मौत हो गई है। सात महीने में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में दिल्ली में कोरोना के मरीज पाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 26 अगस्त को 620 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में गुरुवार को 16.98 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 606 मामले दर्ज किए गए थे जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई थी। दिल्ली में बुधवार को 26.54 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट देखी गई थी। सनद रहे राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल जनवरी में पॉजिटिविटी रेट 30 फीसदी के आंकड़े को छू गया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,989 बिस्तरों में से 120 पर मरीज भरे हैं। वहीं 1,491 मरीज घरेलू आइसोलेश में हैं। मौजूदा वक्त में दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 2,331 है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया XBB.1.16 वैरिएंट संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी कर सकता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहना चाहिए और कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर शॉट जरूर लगवानी चाहिए। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।  

गौर करने वाली बात यह कि देश के बाकी हिस्सों में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कोविड के बढ़ते मामलों पर एक बैठक की। मांडविया ने बैठक के दौरान राज्यों को उन इलाकों की पहचान करने के निर्देश दिया जहां मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से कोविड जांच बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने की सलाह दी है। केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य को टीकाकरण में तेजी लाने को भी कहा है। साथ ही पॉजिटिव नमूनों की जीनोम जांच बढ़ाने की सलाह भी दी है। उन्होंने सरकारों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को लेकर जागरूक करने की सलाह भी दी है। उन्होंने राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा करने की अपील की है। मालूम हो कि देश में 203 दिन बाद कोरोना संक्रमण के 6,050 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 28,303 हो गया है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments