Wednesday, January 15, 2025
HomeगडचिरोलीDelhi Corona updates 1527 new COVID19 cases and 2 deaths in 24...

Delhi Corona updates 1527 new COVID19 cases and 2 deaths in 24 hours

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Delhi Corona Updates: देशभर के साथ दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) के 1527 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमण दर 27.77 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में पिछले 13 दिनों में कोरोना वायरस से संबंधित 17 लोगों की मौत हुई है।

नोएडा में 69 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए पिछले 24 घंटे के दौरान 

नोएडा में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 114 नए रोगियों की पुष्टि हुई। इस सीजन में पहली बार एक साथ इतने अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रॉन के नए वैरिएंट एक्सबीबी और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 1727 संदिग्ध रोगियों के नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से 114 नए रोगियों की पुष्टि हुई। वहीं, 24 घंटे में 69 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। ऐसे में सक्रिय रोगियों की संख्या 396 हो गई है। 15 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है। किसी भी मरीज ही हालत गंभीर नहीं है। इस सीजन में अभी तक कोरोना पीड़ित किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई है। 

14.16 फीसदी पहुंची संक्रमण की दर

गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। अप्रैल के 13 दिनों में 2332 संक्रमित मरीज अब तक मिल चुके हैं। गुरुवार को भी जिले में कोविड विस्फोट हुआ। 24 घंटे में इस साल सबसे ज्यादा 427 संक्रमित मरीज मिले। जिले में लगभग दस महीने के बाद एक दिन में इतने संक्रमित मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 4 हजार 311 तक पहुंच गया है। गनीमत यह रही की बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। साल 2023 में गुरुवार को पहली बार सबसे ज्यादा संकमित मरीज मिले। इसी के साथ सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1385 तक पहुंच गया है। 1371 मरीजों में हल्के लक्षण होने पर उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नियमित तौर पर निगरानी रख रहे हैं। वहीं 14 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिले की संक्रमण दर 14.16 फीसदी तक पहुंच गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध 3016 मरीजों के सैंपल लिए गए। 1593 मरीजों के सैंपल आरटीपीसीआर किट और 1423 सैंपल एंटीजन किट से लिए गए। 525 मरीजों की लैब से रिपोर्ट आना बाकी है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments