Tuesday, January 14, 2025
Homeगडचिरोलीhimanta biswa sarma reply to kejariwal on tea invitation to delhi says...

himanta biswa sarma reply to kejariwal on tea invitation to delhi says mard jaisa baat kijiye

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज असम के दौरे पर थे। सीएम केजरीवाल ने अपने स्पीच में कहा कि वो असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को अपने घर चाय पर बुलाना चाहते हैं। केजरीवाल ने हिमंता को निमंत्रण देते हुए कहा कि आप मेरे घर आइए मैं आपको अपनी गाड़ी में दिल्ली घुमाऊंगा। केजरीवाल के इस निमंत्रण पर हिमंता भड़क गए हैं। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए हिमंता ने कहा, ‘मर्द जैसा बात कीजिए।’

दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल असम गए थे। वहां उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साथा। बीते दिनों हिमंता ने केजरीवाल को चेतावनी दी थी। हिमंता ने कहा था कि अगर केजरीवाल ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनपर मानहानि का केस कर देंगे। हिमंता के इसी चेतावनी पर तंज कसते हुए आज केजरीवाल ने कहा, ‘आपने सात साल में कुछ नहीं किया। आप को मैं चाय और खाने के लिए अपने घर आने का निमंत्रण देता हूं। आप मेरे घर आइए, मैं आपको दिल्ली घुमाऊंगा और यह दिखाऊंगा कि हमने कितना शानदार काम किया है।’ केजरीवाल के इस निमंत्रण पर हिमंता ने कहा, ‘हां… मैं दिल्ली आऊंगा लेकिन मैं वहां के झुग्गी-झोपड़ी में भी जाऊंगा जो नर्क के समान है। मैंने दिल्ली में चुनाव प्रचार किया है, मुझे पता है सब। दिल्ली की तुलना में असम स्वर्ग है।’  

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैंने केजरीवाल से कहा था कि जो कुछ आपने मेरे खिलाफ दिल्ली विधानसभा के अंदर कहा उसे बाहर कहिए फिर मैं आपको कोर्ट में देखूंगा। लेकिन वह (केजरीवाल) कायर हैं, उन्होंने आज असम में मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा। वो वहां कुछ बकवास किए और चले गए। कायर मत बनिए, मर्द जैसा बात कीजिए… अगर तुम मर्द हो तो मर्द की तरह बोलो, औरत हो तो औरत की तरह बोलो, नेता हो तो नेता की तरह बोलो।’ दरअसल बीते दिनों केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में हिमंता का नाम लेते हुए कहा था कि ‘हिमंता पर बंदूक तान दी गई और उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी मंजूर है।’

असम पहुंचे केजरीवाल ने हिमंता को दिया निमंत्रण, अपने घर चाय पर बुला दिल्ली दिखाने को कहा

केजरीवाल के चाय के बुलावे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हिमंता ने कहा, ‘आज केजरीवाल ने मां कामाख्या के मंदिर के नीचे खड़े होकर झूठ बोला और कहा कि उन्होंने 12 लाख नौकरियां दीं। हमने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को बुलाया, जिन्होंने हमें बताया कि दिल्ली सरकार में 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं।’ केजरीवाल पर पलटवार करते हुए हिमंता ने कहा, असम के लोग दिल्ली क्यों जाना चाहेंगे? हमें यहां फ्रेश हवा मिलती है।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments