[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज असम के दौरे पर थे। सीएम केजरीवाल ने अपने स्पीच में कहा कि वो असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को अपने घर चाय पर बुलाना चाहते हैं। केजरीवाल ने हिमंता को निमंत्रण देते हुए कहा कि आप मेरे घर आइए मैं आपको अपनी गाड़ी में दिल्ली घुमाऊंगा। केजरीवाल के इस निमंत्रण पर हिमंता भड़क गए हैं। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए हिमंता ने कहा, ‘मर्द जैसा बात कीजिए।’
दरअसल, रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल असम गए थे। वहां उन्होंने हिमंता बिस्वा सरमा पर जमकर निशाना साथा। बीते दिनों हिमंता ने केजरीवाल को चेतावनी दी थी। हिमंता ने कहा था कि अगर केजरीवाल ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वह उनपर मानहानि का केस कर देंगे। हिमंता के इसी चेतावनी पर तंज कसते हुए आज केजरीवाल ने कहा, ‘आपने सात साल में कुछ नहीं किया। आप को मैं चाय और खाने के लिए अपने घर आने का निमंत्रण देता हूं। आप मेरे घर आइए, मैं आपको दिल्ली घुमाऊंगा और यह दिखाऊंगा कि हमने कितना शानदार काम किया है।’ केजरीवाल के इस निमंत्रण पर हिमंता ने कहा, ‘हां… मैं दिल्ली आऊंगा लेकिन मैं वहां के झुग्गी-झोपड़ी में भी जाऊंगा जो नर्क के समान है। मैंने दिल्ली में चुनाव प्रचार किया है, मुझे पता है सब। दिल्ली की तुलना में असम स्वर्ग है।’
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘मैंने केजरीवाल से कहा था कि जो कुछ आपने मेरे खिलाफ दिल्ली विधानसभा के अंदर कहा उसे बाहर कहिए फिर मैं आपको कोर्ट में देखूंगा। लेकिन वह (केजरीवाल) कायर हैं, उन्होंने आज असम में मेरे खिलाफ कुछ नहीं कहा। वो वहां कुछ बकवास किए और चले गए। कायर मत बनिए, मर्द जैसा बात कीजिए… अगर तुम मर्द हो तो मर्द की तरह बोलो, औरत हो तो औरत की तरह बोलो, नेता हो तो नेता की तरह बोलो।’ दरअसल बीते दिनों केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में हिमंता का नाम लेते हुए कहा था कि ‘हिमंता पर बंदूक तान दी गई और उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी मंजूर है।’
असम पहुंचे केजरीवाल ने हिमंता को दिया निमंत्रण, अपने घर चाय पर बुला दिल्ली दिखाने को कहा
केजरीवाल के चाय के बुलावे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हिमंता ने कहा, ‘आज केजरीवाल ने मां कामाख्या के मंदिर के नीचे खड़े होकर झूठ बोला और कहा कि उन्होंने 12 लाख नौकरियां दीं। हमने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी को बुलाया, जिन्होंने हमें बताया कि दिल्ली सरकार में 1.5 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं।’ केजरीवाल पर पलटवार करते हुए हिमंता ने कहा, असम के लोग दिल्ली क्यों जाना चाहेंगे? हमें यहां फ्रेश हवा मिलती है।
[ad_2]