Tuesday, January 14, 2025
HomeगडचिरोलीHonda Activa 125 with Smart Key launched with smart key know its...

Honda Activa 125 with Smart Key launched with smart key know its price features and specifications

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपडेटेड एक्टिवा 125 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमतें 78,920 रुपये से शुरू होती हैं और 88,093 रुपये तक जाती हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं। Activa 125 को चार वैरिएंट्स ड्रम, ड्रम एलॉय, डिस्क और एच-स्मार्ट में बेचा जाएगा। कॉस्मेटिक अपग्रेड के मामले में इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें पर्ल नाइट स्टार्ट ब्लैक, हैवी ग्रे मेटैलिक, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल प्रेशियस व्हाइट और मिड नाइट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं।

इन 6 SUVs में है ऐसा कमाल का फीचर, जो आपको ड्राइवर के सो जाने पर भी बचा लेगा! इन कारों की कीमत भी ज्यादा नहीं

इंजन 

होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) अब अपडेटेड OBD2 (On-Board Diagnostic-2) इंजन के साथ आती है। यह 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट के साथ आता है। ये इंजन 6,250rpm पर 8.19 bhp की पावर और 5,000rpm पर 10.4nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स 

अगर हम इसके नए फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच, एक फ्यूल फिलर कैप, एक ओपन ग्लोवबॉक्स और एक एलईडी पोजीशन लैंप के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिलते हैं। इसमें लगी छोटी डिजिटल स्क्रीन रीयल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस टू इम्पिटी, फ्यूल गेज, औसत माइलेज और टाइम जैसी डिटेल्स शो करती है। इस स्कूटर में स्टार्ट/स्टॉप का फीचर मिलता है, जो माइलेज बढ़ाने में मदद करता है। होंडा के इस स्कूटर का माइलेज बढ़ाने के लिए इसमें बेहतरीन टायरों का भी यूज किया गया है। इंजन eSP के साथ आता है, जो स्कूटर को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने के लिए तैयार करता है।

स्कूटर की स्मार्ट चाबी (smart key)

टॉप-एंड वैरिएंट एक स्मार्ट चाबी (smart key) के साथ आती है, जो स्मार्ट फाइंड, स्मार्ट सेफ, स्मार्ट अनलॉक और स्मार्ट स्टार्ट जैसे फीचर्स ऑफर करती है। पार्किंग में स्कूटर को खोजने के लिए स्मार्ट चाबी (smart key) का यूज किया जा सकता है। स्कूटर को खोजते समय आपको स्कूटर के 10 मीटर रेंज में चाबी में दी गई बटन को प्रेस करना होगा, इसके बाद स्कूटर का टर्न इंडिकेटर दो बार ब्लिंक करेगा और इस तरह से आपको भीड़ में खड़ा आपका स्कूटर आसानी से मिल जाएगा। इसमें एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है, जो 2 मीटर की रेंज तक काम करता है। इससे स्कूटर चोरी होने का खतरा काफी कम हो जाता है।

इन 6 SUVs में है ऐसा कमाल का फीचर, जो आपको ड्राइवर के सो जाने पर भी बचा लेगा! इन कारों की कीमत भी ज्यादा नहीं

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments