[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
अगर आप एक मोटरसाइकिल खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह मौका हाथ से मत जाने दीजिए, क्योंकि टू व्हीलर बनाने वाली एक बड़ी कंपनी होंडा अपनी एक बेहतरीन बाइक पर लगभग ₹77,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जी हां, लेकिन यह मौका लिमिटेड समय तक ही है। बता दें कि होंडा की CB300 लाइनअप की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यही कारण है कि होंडा कंपनी अपनी CB300R और CB300R बाइक पर यह भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
कहां और कब तक है ये ऑफर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद के कुकटपल्ली में जेएसपी बिगविंग होंडा (JSP bigwing Honda) डीलरशिप पर CB300 की रेंज पर भारी छूट मिल रही है। जिन बाइक्स पर ऑफर मिल रहा है, उनमें होंडा की CB300F और CB300R शामिल है। हालांकि, यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2023 तक ही है, तो आइए जानते हैं कि इन दोनों बाइक्स पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा की CB300F पर ऑफर
होंडा की CB300F की बात करें तो डीलरशिप इस बाइक पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। या डीलरशिप इस बाइक पर फ्लैट ₹77000 का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप यह बाइक खरीदते हैं, तो अभी यह आपको 1.98 लाख रुपए में ऑन रोड मिल जाएगी, जिसके लिए आपको इस ऑफर के पहले ₹2,75,000 चुकाने पड़ते।
होंडा की CB300R पर ऑफर
अगर आप हौंडा की है भाई खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको डीलरशिप इस बाइक पर ₹30000 का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि यह बाइक सीधे केटीएम 390 ड्यूक और BMW की G310R को टक्कर देती है। हैदराबाद में इस बाइक की कीमत 2.77 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। ऑन रोड कीमत 3.28 लाख तक पहुंच जाती है। इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के दौरान आप इस बाइक को मात्र 2.98 लाख (ऑन-रोड) में खरीद सकते हैं।
[ad_2]