Monday, March 24, 2025
Homeगडचिरोलीhum payment dete nahi lete hai three people beat waiter when he...

hum payment dete nahi lete hai three people beat waiter when he say pay for biryani video viral – बिरयानी का पैसा मांगा तो होटल में वेटर को धुना; बोले

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के एक होटल में बिरयानी खाने के बाद दबंगों ने पैसा मांगने पर वेटर की जमकर धुनाई कर दी। होटल के अंदर वेटर की पिटाई किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शहडोल जिले का है। जिले के बुढार थाना क्षेत्र में स्थित एक बिरयानी सेंटर में तीन युवक बिरयानी खाने आए थे। तीनों ने बिरयानी ऑर्डर किया और होटल में खाया भी। लेकिन जब वेटर ने उनसे बिरयानी के पैसे मांगे तो उनकी पिटाई कर दी। वेटर को थप्पड़, कुर्सी और डंडे से पीटा गया है। यह भी आरोप है कि जब शुरू में वेटर ने पैसे मांगे थे तब इन तीनों ने उससे कहा कि हम पैसे देते नहीं लेते हैं।

जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि कुछ युवक वेटर पर बुरी तरह टूट पड़े हैं। वेटर को लात-घूंसे, थप्पड़, कुर्सी और डंडे से पीटा जा रहा है। इस दौरान एक महिला और उनके साथ मौजूद एक लड़की भी होटल के अंदर नजर आ रही हैं। वो दोनों इस मारपीट के दौरान बिल्कुल सहमे हुए हैं। होटल के वेटर को काफी देर तक पीटा जाता है और महिला तथा यह बच्ची वहीं दहशत के मारे खड़े नजर आ रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बुढार-धनपुरी मार्ग पर एक नॉनवेज ढाबा स्थित है। इस ढाबे में तीन युवक खाना खाने आए थे। इस दौरान इन सभी ने बिरयानी ऑर्डर किया था। लेकिन बिरयानी खाने के बाद यह तीनों बिना पैसे दिये ही होटल से जाने लगे। इसके बाद होटल के एक वेटर ने इन्हें पैसों के लिए टोका था। जिसे लेकर यह तीनों आक्रोशित हो गए और होटल कर्मचारी से बहस शुरू कर दी। लेकिन जल्द ही यह बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। 

अचाक ही यह तीनों होटल के कर्मचारी पर टूट पड़े और उसे बुरी तरह से पीटा। किसी तरह होटल के अंदर खड़ी महिला और उस बच्ची को वहां से निकाला जा सका। हालांकि, दबंगों की यह पूरी दबंगई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments