[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो पैपराजी को देखकर खूब पोज देती हैं। करीना कभी भी पैप्स को निराश नहीं करती हैं और हमेशा पोज देती हैं। हाल ही में जब बिल्डिंग एरिया में घुस आने पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पैप्स से नाराज दिखे थे तो भी करीना पैप्स को देख मुस्कुराती नजर आई थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में करीना ने इस पर बात की और बातचीत में ये भी बताया कि सैफ ने उनसे पूछा था- तुम हमेशा पोज क्यों देती हो?
मैं कोई भी लकीर नहीं खींच रही हूं…
करीना कपूर खान ने हाल ही में जूम से बातचीत में कहा, ‘मैं कोई भी लकीर नहीं खींच रही हूं। बल्कि मुझे तो पसंद है, जो भी है.. अगर वो क्लिक कर रहे हैं तो करने दो। मैं क्या करूं, हम चाहें जितनी भी कोशिश करें, मैं और सैफ बड़े ऑनेस्ट रहते हैं। लेकिन कई बार ये खटकता है, जैसे जब वो आपकी बिल्डिंग में आ जाएं या फिर कुछ खास करते हुए क्लिक करें, या फिर बच्चों के एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के वक्त क्लिक करें। जैसा कि सैफ ने कहा- हम बस यही न करने की रिक्वेस्ट करते हैं। ‘
तुम पोज क्यों दे रही हो?
बातचीत के दौरान करीना कपूर खान ने सैफ के रिएक्शन पर भी बात की और कहा, “सैफ बोले- तुम हमेशा ही पोज देती हूं। और मैं कहां- हां मैं देती हूं, अब प्लान के मुताबिक चलो सैफ। इसके बाद सैफ एक दम शांत होकर चलने लगे और बोले- तुम पोज क्यों दे रही हो? इस पर मैंने कहा- चिल, यही तो मैं हूं।” बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान फिलहाल में बच्चों तैमूर और जेह के साथ साउथ अफ्रीका में हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं।
करीना और सैफ की अपकमिंग फिल्में…
बात करीना की अपकमिंग फिल्मों की करें तो जल्दी ही वो हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वो सुजॉय घोष की ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं, जिस में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आएंगे। वहीं करीना, तबू और कृति सेनन के साथ फिल्म क्रू में भी नजर आएंगी। इसके अलावा सैफ अली खान के खाते में आदिपुरुष है।
[ad_2]