Wednesday, January 15, 2025
HomeगडचिरोलीKishanganj hot seat in 2024 elections many candidates from Mahagathbandhan AIMIM BJP...

Kishanganj hot seat in 2024 elections many candidates from Mahagathbandhan AIMIM BJP also contest

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में अभी एक साल से ज्यादा समय बाकी है। मगर बिहार की किशनगंज लोकसभा अभी से हॉट सीट बन गई है। मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सिर फुटव्वल की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी यहां अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी नीत एनडीए भी मजबूती से इस सीट पर चुनाव लड़ेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबला रहा था।

असदुद्दीन ओवैसी बीते दो दिन सीमांचल दौरे पर रहे। उन्होंने किशनगंज के कई क्षेत्रों का दौरा किया और AIMIM के पक्ष में माहौल बनाया। ओवैसी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में किशनगंज के साथ ही सीमांचल की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। ओवैसी की पार्टी 2019 में भी किशनगंज में मजबूती से चुनाव लड़ी थी। AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल इमाम ने यहां 2.94 लाख वोट हासिल करके तीसरे नंबर पर रहे थे। इसलिए 2024 के चुनाव में भी AIMIM यहां महागठबंधन और एनडीए को कड़ी टक्कर देने के मूड में है।

वहीं, महागठबंधन में किशनगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर माथापच्ची हो सकती है। अभी यहां से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद सांसद हैं। आगामी चुनाव में भी कांग्रेस इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोकेगी। वहीं, सीमांचल आरजेडी का गढ़ रहा है, ऐसे में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अपनी पार्टी के उम्मीदवार को यहां से लड़ाने के लिए जद्दोजहद कर सकते हैं। इसके अलावा महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी पहले ही किशनगंज सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू ने पिछली बार एनडीए में रहकर इस सीट से चुनाव लड़ा था। इस बार जेडीयू भी किशनगंज से टिकट की दावेदारी जता सकती है। ऐसे में महागठबंधन में इस सीट को लेकर सिर फुटव्वल की स्थिति पैदा होने की पूरी आशंका नजर आ रही है। 

दूसरी ओर, एनडीए की भी किशनगंज लोकसभा सीट पर खास नजर है। नीतीश के महागठबंधन में जाने के बाद बीते साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किशनगंज का दौरा किया था। उन्होंने साफ संकेत दिए कि किशनगंज समेत सीमांचल की सभी सीटों पर पार्टी पूरी ताकत झोंकने वाली है। इसके लिए बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीजेपी ने 2014 में आखिरी बार यहां से चुनाव लड़ा था, मगर कांग्रेस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

ओवैसी की हुंकार- सीमांचल को सूखा छोड़ दिया, चाचा-भतीजा खा रहे मलाई

किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

किशनगंज लोकसभा सीट पर 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। यहां एनडीए, महागठबंधन और एआईएमआईएम प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले चुनाव में भी यही स्थिति देखी गई थी। ऐसे में यह बिहार की सबसे हॉट सीटों में से एक बन सकती है। हालांकि, अभी चुनाव में कई महीनों का समय बचा है। इस बीच गठबंधन और पार्टियों का सियासी मूड बदल भी सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किशनगंज सीट पर महागठबंधन और एआई्एमआईएम मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट देंगे, वहीं बीजेपी किसी गैर मुस्लिम को यहां से प्रत्याशी बना सकती है। ऐसे में महागठबंधन और ओवैसी की पार्टी के बीच मुस्लिम वोटों का बंटवारा होगा, जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments