Tuesday, April 29, 2025
HomeगडचिरोलीLadakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal criticises maruti Jimny in Ladakh lake...

Ladakh BJP MP Jamyang Tsering Namgyal criticises maruti Jimny in Ladakh lake for ad shoot

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

मारति सुजुकी की ऑफरोड SUV जिम्नी को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कंपनी ने अब तक इसे लॉन्च नहीं किया है, ना ही इसकी कीमतों का ऐलान किया है। इसके बाद भी इस SUV को 20 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस बीच ये SUV एक एड शूट के चलते कंट्रोवर्सी में फंस गई है। दरअसल, एक एड शूट के लिए जिम्नी को लद्दाख झील में दौड़ाया गया। जिस पर लद्दाख से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने मारुति सुजुकी द्वारा किए गए इस एड शूट की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में @Maruti_Corp को टैग करते हुए लिखा कि इस गैरजिम्मेदार एड अधिनियम की निंदा करता हूं।

सांसद जामयांग ने लिखा कि, “मैं @Maruti_Corp के गैर-जिम्मेदार एडवर्टाइजमेंट एक्ट की निंदा करता हूं। कमर्शियल फायदे के लिए ऐसे नाजुक ईकोसिस्टम को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि शूटिंग को रोका जाए और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाए। आइए फ्यूचर जनरेशन के लिए लद्दाख की अनूठी सुंदरता को संरक्षित करें।” बता दें कि 15 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में मारुत जिम्नी लद्दाख झील दौड़ते नजर आई। इस एड शूट में दिखाया जा रहा है कि जिम्नी ऐसे रास्तों पर भी बेहतर परफॉर्म कर सकती है।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

जामयांग त्सेरिंग नामग्याल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर मारुति के इस ऐड को यूजर्स ने आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। ज्यादातर यूजर्स उनके विचार से सहमत नजर आए। उनकी इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख 20 हजार व्यूज थे। 1,142 यूजर्स इसे रिट्ववीट कर चुक थे। 73 कोट्स और 4,955 लाइक्स मिल चुके थे।

इस कार ने बिना साबुन-सर्फ सभी को धो डाला! इसके सामने बलेनो, विटारा, क्रेटा, नेक्सन, पंच का निकला दम

लद्दाख में ऐसे स्टंट पर कई जुर्माने हुए

पिछले साल लद्दाख में कई टूरिस्ट के नियमों को तोड़ने को लेकर चालान कट चुके हैं। जून 2022 में लेह पुलिस अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट District Police Leh पर फॉर्च्यूनर की दो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि एक पर्यटक गाड़ी को नुब्रा के हुंदर में रेत के टीलों पर कार नहीं चलाने के एसडीएम [सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट] के निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया गया। गाड़ी चलाने वाला कपल जयपुर का था। क्योंकि इस कपल ने कानून को उल्लंघन किया, इस वजह से इस कपल पर कानून के अनुसार मामला दर्ज किया गया और 50,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया।

बस थोड़ा सा इतंजार, फिर इन 2 CNG कार के मालिक बन जाएंगे आप; कम कीमत में मिलेगा ताबड़तोड़ माइलेज

इससे पहले अप्रैल 2022 में एक ऑडी SUV को प्राचीन पैंगोंग झील के पास से दौड़ते हुए दिखाया गया था। जिसमें दो पर्यटक सनरूफ से बाहर लटके हुए थे और चिल्ला रहे थे। जिनकी लोगों ने काफी निंदा की थी। उनके लापरवाह व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई थी। वीडियो में फोल्डेबल कुर्सियां, शराब की बोतलें, पानी और चिप्स के पैकेट के साथ एक टेबल भी दिखाई दे रहा था। ऑडी पर हरियाणा के रजिस्ट्रेशन की नंबर प्लेट थी।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

गडचिरोली – आज वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!

ओ*गडचिरोली - वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!* गडचिरोली, दि. ५ एप्रिल – वैनगंगा नदीपात्रात गोसेखुर्द धरणाचे पाणी तातडीने सोडावे, या प्रमुख मागणीसाठी गडचिरोली जिल्हा काँग्रेस कमिटीच्या...

माजी आमदार कृष्णा गजबे यांची लोकप्रियता पुन्हा एकदा चर्चेत ३ कोटींचा निधी मंजूर..

गडचिरोली, २ एप्रिल २०२५ :: माजी आमदार कृष्णा गजबे यांच्या अथक पाठपुराव्याला यश आले असून, त्यांच्या मतदारसंघातील अल्पसंख्यांक बहुल ग्रामीण क्षेत्राच्या विकासासाठी तब्बल ३...

Recent News

Most Popular

Recent Comments