Tuesday, January 14, 2025
HomeगडचिरोलीLoksabha Election 2024 BJP Congress Opposition Seats 325 Know How - India...

Loksabha Election 2024 BJP Congress Opposition Seats 325 Know How – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Loksabha Election 2024: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज एक साल का ही समय बचा है। बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल के समय में सामने आए विभिन्न सर्वे से साफ है कि भाजपा को अभी बहुत भारी बढ़त हासिल है। वह तीसरी बार सत्ता में आ सकती है, लेकिन एक तरीका है, जिसे अपनाकर विपक्ष बहुमत के आंकड़े को हासिल कर सकता है। हालांकि, यह बहुत ही मुश्किल और लगभग असंभव ही है। 

दरअसल, चुनावों पर करीब से नजर रखने वाली संस्था सीएसडीएस के आंकड़ों में सामने आया है कि यदि भाजपा को छोड़कर सभी अन्य दल एक साथ होकर चुनाव लड़ें तो इन दलों को अगले लोकसभा चुनाव में आसानी से बहुमत मिल जाएगा। सीएसडीएस ने यह आंकड़ा पिछले साल तमाम दलों को मिले सीटों और वोट फीसदी के हिसाब से निकाला है।

सीएसडीएस के आंकड़ों के हवाले से ‘आजतक’ ने बताया, अगर भाजपा को छोड़कर, सारी पार्टियां एक साथ होकर चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी को 235-240 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है, जबकि विपक्ष को 300-305 सीटें मिल जाएंगी।” उल्लेखनीय है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें और विपक्षी दलों को 236 सीटें हासिल हुई थीं। सीएसडीएस ने पिछले लोकसभा चुनाव में मिले बीजेपी और उसके अलावा बाकी दलों के वोट प्रतिशत के हिसाब से यह आंकड़ा निकाला है। 

वहीं, आगामी आम चुनाव में बीजेपी के वोटों में एक फीसदी का घटाव भी हो जाता है तो सीटों का आंकड़ा कम होकर 225-230 पहुंच सकता है, जबकि विपक्ष के लिए यह आंकड़ा 310-325 हो जाएगा। वहीं, अगर दो फीसदी वोट बीजेपी के कम हो जाते हैं तो यह सीटों की संख्या कम होकर 210-215 पहुंच जाएगा। जबकि विपक्ष के पास सीटों का आंकड़ा 325-330 हो जाएगा। लेकिन यह तभी होगा, जब सभी दूसरी पार्टियां एक साथ आ जाएं और चुनाव लड़ें।

इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि यदि विपक्ष का पांच फीसदी वोट किसी दूसरी पार्टी को चला जाता है तो फिर बीजेपी की सीटें 242-247 हो जाएंगी और विपक्ष को 290-295 सीटें मिल सकती हैं। 2019 में मिले वोटों में अगर विपक्ष के खाते से दस फीसदी वोट चला जाता है तो फिर बीजेपी को 272-277 सीटें आ सकती है, जबकि विपक्ष के पास 263-268 सीटें रहेंगी। इन आकंड़ों पर चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने कहा कि इन आंकड़ों से साफ है कि यदि बीजेपी को चुनौती देनी है तो गैर-बीजेपी दलों को एकजुट होना होगा। तभी अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती दी जा सकती है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments