Friday, January 17, 2025
HomeगडचिरोलीMafia atiq ahmed said because of the media i am safe umesh...

Mafia atiq ahmed said because of the media i am safe umesh pal murder case Sabarmati Jail to prayagraj

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Atiq Ahmed : माफिया डॉन अतीक अहमद के गुनाहों का हिसाब-किताब देश का कानून कर रहा है। उत्तर प्रदेश के चर्चित उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद को जल्द ही अब कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। लेकिन उससे पहले अतीक को सूरत के साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की प्रक्रिया हुई। पूरी मुस्तैदी के साथ प्रयागराज पुलिस अतीक को अदालत के चौखट तक लाने के लिए प्रयास करती रही। मंगलवार को पुलिस उसे साबरमती जेल से लेकर निकली थी। मध्य प्रदेश के शिवमोगा में अतीक अहमद ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। 

यहां अतीक अहमद ने मीडिया से कहा कि आप लोगों का शुक्रिया। इसपर जब मीडिया वालों ने अतीक से पूछा कि आप मीडिया को शुक्रिया क्यों कह रहे हैं? क्या आपको कानून से डर लग रहा है? तब इसपर अतीक ने कहा कि आप लोगों की वजह से हिफाजत है। हालांकि, जब मीडिया ने पूछा कि अगर मीडिया नहीं होती तो क्या हो जाता? इसपर अतीक ने कुछ नहीं कहा। 

इससे पहले जब माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर पुलिस का काफिला राजस्थान के बिछिवाड़ा में पहुंचा था तब वहां भी अतीक ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए थे। यहां मीडिया ने अतीक से पूछा था कि क्या आप सुरक्षा को लेकर संतुष्ठ हैं? तब इसपर जवाब देते हुए अतीक ने कहा था कि यह सब आप लोगों की मेहनत है, आप लोग अपना कर्तव्य अच्छे से निभा रहे हैं। इसके बाद जब अतीक से पूछा गया कि इतने सारे मामले आपके सामने आ रहे हैं, इसपर आपकी सफाई क्या है? अतीक अहमद ने इसके जवाब में कहा कि ये सब समय की बात है, कोर्ट से फैसला होगा और कोर्ट का जो फैसला होगा वो मानेंगे। लेकिन अपहरण में जो सजा हुई है वो ज्यादा हुई है, गलत सजा हुई है।

अतीक अहमद को साबरमती जेल से राजस्थान के उदयपुर, मध्य प्रदेश के शिवपुर होते हुए झांसी के रास्ते प्रयागराज लाया जा रहा है। राजस्थान के डाबी थाना बूंदी में जब अतीक की वैन रूकी थी तब उस वक्त वो वैन से नीचे उतरा था। वैन में दोबारा सवार होते वक्त उसने कहा था कि उसका पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments