Friday, January 17, 2025
Homeगडचिरोलीmanish sisodia judicial custody extends by Rouse Avenue Court delhi excise polciy...

manish sisodia judicial custody extends by Rouse Avenue Court delhi excise polciy scam

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Excise policy scam : दिल्ली के चर्चित शराब नीति घोटाला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अदालत से राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद से वो लगातार जेल में हैं।

26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा भी कस चुका है। 03 अप्रैल यानी आज सिसोदिया की सीबीआई की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने सिसोदिया को राहत नहीं दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत अब 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 

मनीष सिसोदिया पर आबकारी मंत्री रहते हुए आबकारी नीति के जरिए जानबूझ कर कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। इससे पहले जब सिसोदिया ने अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाई थी तब सीबीआई की तरफ से अदालत में दलील दी गई थी कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो वो जांच और सबूत को प्रभावित कर सकते हैं। जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया था कि सिसोदिया ने अपने फोन इसलिए नष्ट कर दिये थे ताकि चैट को नष्ट किया जा सके। 

हालांकि, जमानत की मांग करते हुए सिसोदिया ने कहा था कि वो जांच में सीबीआई का सहयोग करते हैं। उनके कही बाहर जाने का खतरा भी नहीं है। सिसोदिया की तरफ से कहा गया था कि इस मामले में जांच एजेंसी ने सभी जांच कर लिए हैं इसलिए उन्हें जमानत में रखना कोई मायने नहीं रखता है। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments