[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नवरत्न तेल और झंडु बाम बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड ने पिछले कुछ साल में इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयर पिछले 20 साल में 5 रुपये से बढ़कर 350 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में शेयरहोल्डर्स को 2 बार बोनस शेयर भी दिए हैं। बोनस शेयरों की वजह से रिटर्न मल्टीबैगर हो गया है और कंपनी के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये बढ़कर 2 करोड़ रुपये को पार कर गए हैं।
1 लाख रुपये को बना दिया 2 करोड़ रुपये से ज्यादा
इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयर 11 जुलाई 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 जुलाई 2023 को बीएसई में 360.10 रुपये पर बंद हुए हैं। इमामी लिमिटेड ने इस पीरियड में इनवेस्टर्स को 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 जुलाई 2003 को इमामी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपना इनवेस्टमेंट बनाए रखा होता तो बोनस शेयर मिलने के बाद मौजूदा समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 2.16 करोड़ रुपये होती।
यह भी पढ़ें- 1001 दिन की FD पर 9.5% का ब्याज, यह बैंक दे रहा है खास ऑफर
इमामी के बोनस शेयरों का ब्योरा
इमामी लिमिटेड ने अब तक इनवेस्टर्स को 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने जून 2013 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। इमामी ने जून 2018 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 524.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 340.95 रुपये है। इमामी का मार्केट कैप 16006 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- तड़ातड़ 3 बार बोनस शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 95 लाख रुपये से ज्यादा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
[ad_2]