[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Noida Shobha Yatra : दिल्ली से सटे नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शोभायात्रा निकाली जा रही है। नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने कहा कि नोएडा में एक शोभायात्रा निकाली जा रही है। संवेदनशील रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। हमने इस यात्रा पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए 51,000 लोगों को बुलाया गया है लेकिन हमें उम्मीद है कि 7,000-8,000 लोग जुटे हैं। असामाजिक तत्वों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
बता दें कि नोएडा में शोभायात्रा निकाले जाने की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस यात्रा में शामिल कई लोग दोपहिया वाहनों पर भी नजर आए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों के हाथ में झंडा था तो वहीं कुछ अन्य लोगों के हाथ में तलवार भी नजर आ रहा था। इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे भी जमकर लगा रहे थे। नोएडा में शोभायात्रा के दौरान पुलिस भी चुस्त नजर आ रही थी।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सेक्टर 45 स्थित कांशीराम पार्क से शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा नोएडा सेक्टर 21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम पर आकर खत्म होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह यात्रा करीब 10 किलोमीटर की होगी और इस दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। इसमें 200 महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है।
इन रास्तों पर जाने से बचें
इससे पहले नोएडा पुलिस ने इस यात्रा को देखते हुए अहम ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। इसमें बताया गया है कि शोभायात्रा के दौरान भक्तों की भारी भीड़ नजर आ सकती है। पुलिस ने बताया था कि नोएडा सेक्टर 37, अट्टा मार्केट, रजनीगंधा चौक, नयाबास, हरौली, बांसवली मार्केट, मेट्रो अस्पताल चौक, नोएडा सेक्टर 11, सेक्टर 12/22 समेत आसपास के कुछ इलाकों से होकर यह यात्रा गुजरेगी।
पुलिस ने लोगों से यात्रा के दौरान वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी थी। पुलिस की तरफ से एडवाइजरी में कहा गया था कि आम लोग महामाया फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, डीएनडी फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि वो जाम से बच सकें।
[ad_2]