Tuesday, January 14, 2025
Homeगडचिरोलीoban cheetah news where is cheetah oban know update from kuno national...

oban cheetah news where is cheetah oban know update from kuno national park

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Oban Cheetah Escapes from Kuno National Park: कूनो राष्ट्रीय उद्यान से नर चीता ओबान एक बार फिर फरार हो गया है। कूनो राष्ट्रीय उद्यान यानी केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने बताया कि ओबान पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि उन्होंने चीते की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। वहीं एक अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि पांच साल का ओबान रविवार से ही केएनपी से बाहर है। उसके पास के शिवपुरी वन मंडल में होने की बात सामने आ रही है। बीते दो दिनों से वन विभाग की टीमें ओबान के पीछे लगी हैं लेकिन उसे कूनो लाने में सफलता नहीं मिली है। 

मालूम हो कि कूनो नेशनल पार्क का मुख्य क्षेत्र 748 वर्ग किलोमीटर है। इसके आसपास 487 वर्ग किलोमीटर का इलाका बफर जोन माना जाता है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चीता ओबान के बाहर होने से इंसानों के लिए फिलहाल खतरा नहीं है। यही नहीं लोगों से भी चीते को कोई खतरा नहीं है इसलिए इसे वापस लाने के लिए बेहोश करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल इसकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि ओबान का बार-बार कूनो नेशनल पार्क से फरार हो जाना चीतों के लिए अभयारण्य में जगह कम पड़ने के संकेत हैं। इस पर केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि वास्तव में कोई भी नहीं जानता कि एक चीते को कितनी जगह की जरूरत है। नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से उनको यहां लाए जाने के बाद में हम उनके रहन सहन के बारे में सीख रहे हैं। 

ओबान बार बार कूनो से क्यों फरार हो रहा है। इसकी कोई मुकम्मल वजह तो सामने नहीं आई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा माना जाता है कि चीता कैद में प्रजनन नहीं कर सकते हैं, लेकिन वे गलत साबित हुए हैं क्योंकि मादा चीता सियाया ने केएनपी में चार शावकों को जन्म दिया है। मालूम हो कि चीता ओबान      इससे पहले भी केएनपी से बाहर चला गया था। हालांकि वन विभाग की टीम कुछ दिन बाद उसे बेहोश करके वापस केएनपी लाने में सफल हुई थी। पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से आठ चीतों को केएनपी लाया गया था। बाद में इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते केएनपी लाए गए थे। 

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments