Monday, March 24, 2025
Homeगडचिरोलीoneplus pad tablet pre order wil starts from 28 april check details...

oneplus pad tablet pre order wil starts from 28 april check details – Tech news hindi

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

OnePlus Pad की प्री-बुकिंग शुरू होने वाली है। कंपनी ने OnePlus 11 और OnePlus 11R के साथ वनप्लस पैड टैबलेट को फरवरी में क्लाउड 11 इवेंट में पेश किया था। वनप्लस पैड एंड्रॉइड टैबलेट सेगमेंट में कंपनी का पहला प्रोडक्ट है और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है। बता दें कि कंपनी द्वारा वनप्लस पैड की घोषणा किए हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं लेकिन यह अभी तक खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है।

अब, वनप्लस ने अपने नए न्यूजलेटर में खुलासा किया है कि वनप्लस पैड प्री-ऑर्डर 28 अप्रैल से शुरू होंगे। हालांकि, वनप्लस इंडिया स्टोर और फ्लिपकार्ट पर यह जानकारी अभी तक लाइव नहीं हुई है। बता दें कि वनप्लस पैड भारत में विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। आइए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में….

वनप्लस का कहना है कि वनप्लस पैड प्री-ऑर्डर 28 अप्रैल से शुरू होंगे। ग्राहक वनप्लस वेबसाइट पर वनप्लस पैड पेज पर जा सकते हैं और वनप्लस पैड जीतने का मौका पाने के लिए नोटिफाई मी बटन दबा सकते हैं।

खुशखबरी: हमेशा के लिए सस्ता हुआ OnePlus 10R, कीमत में भारी कटौती, नई कीमत बजट में

OnePlus Pad के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वनप्लस पैड में 2800×2000 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 296ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ 11.61 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। यह 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पैनल है जो 1400:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। वनप्लस पैड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर को स्पोर्ट करता है। इसमें ऑक्टा-कोर सीपीयू और माली जी710 जीपीयू है। टैबलेट में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। टैब एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ओक्सीजनओएस 13.1 के साथ प्री-लोडेड आता है।

ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता iPhone 14: फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 34,999 रुपये में मिल रहा 128GB मॉडल

 

वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए, वनप्लस पैड 8 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें एक 13 मेगापिक्सेल का सिंगल रियर कैमरा भी है जो एक एलईडी फ्लैश के साथ है। इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ क्वाड स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। सेफ्टी के लिए, यह सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक का सपोर्ट करता है।

पहली बार ₹23000 में मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G मोटो फोन, 70 हजार है MRP

वनप्लस पैड में 9510mAh बैटरी यूनिट और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। यह चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट पर के साथ आता है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है। 552 ग्राम वजनी वनप्लस पैड का डाइमेंशन 258×189.4×6.5 एमएम है। यह हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई 6 802.11 ax और ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट शामिल हैं।

वनप्लस ने अभी तक वनप्लस पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। वनप्लस ने वनप्लस पैड के लिए कम्पैटिबल कीबोर्ड और स्टाइलस की भी घोषणा की है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में प्री-ऑर्डर से पहले वनप्लस पैड, स्टाइलस और कीबोर्ड की प्राइसिंग की घोषणा करेगी।

 

 

(कवर फोटो क्रेडिट- Twitter/@ShishirShelke1)

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments