Thursday, March 27, 2025
HomeगडचिरोलीOwaisi roar Seemanchal was left dry Chachajaan and Tejashwi are now eating...

Owaisi roar Seemanchal was left dry Chachajaan and Tejashwi are now eating cream AIMIM will fight for rights – बिहार में ओवैसी की हुंकार, बोले

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के सीमांचल दौरे पर हैं। शनिवार देर शाम किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के भट्टा हाट में जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि नीतीश एआईएमआईएम को मुसलमानों की पार्टी बताते हैं। वो ये क्यों नहीं कहते कि बिहार में यादव और कुशवाहा, कुर्मी की पार्टी भी है। नीतीश को सिर्फ सत्ता का मोह है। और मुसलमानों से नफरत है।

चचाजान और तेजस्वी दोनों खा रहे मलाई- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि सीमांचल का अभी तक विकास नहीं हुआ है। और पिछड़ेपन की राह पर है। जल संसाधन विभाग का सालाना बजट 32 हजार करोड़ है, इसमें सीमांचल की हिस्सेदारी महज 50 करोड़ की है। सीएम नीतीश एख तरफ राजगीर के लोगों को गंगा जल पिला रहे हैं। तो वहीं सीमांचल के लोगों को जहरीला पानी। राजगीर में मुख्यमंत्री ने कांच का पुल बनाया और सीमांचल में कई पुल आधे-अधूरे पड़े हैं।लेकिन अब बिहार की सियासत का फैसला सीमांचल करेगा। नीतीश पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कभी तेजस्वी नीतीश को पलटूराम बोलते थे। अब चचाजान बोलेते हैं। अब दोनों मिलकर मलाई खा रहे हैं। और सीमांचल को सूखा छोड़ दिया है।

सीमांचल से निकलेगा दिल्ली का रास्ता

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली का रास्ता अब बिहार से नहीं सीमांचल से होकर जाएगा। AIMIM चीफ ने कहा कि हम भी नहीं चाहते कि 2024 में मोदी देश के पीएम बनें, लेकिन नीतीश कुमार भी पीएम बनना चाहते हैं। लेकिन जब तक सीमांचल को हक नहीं मिलेगा तब तक उनकी हसरत पूरी नहीं होगी। 

केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना

पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, लेकिन चीन भारत के अंदर लगभग 2000 किलोमीटर की जमीन पर कब्जा किए हुए है। चीन के नाम पर पीएम चुप हो जाते हैं। सीमांचल में घुसपैठियों की बात की जाती है। लेकिन यहां का हर नागरिक देश का नागरिक है। केंद्र सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर एनपीआर औऱ एनआरसी लागू करना चाहती है। 

सीमांचल के हक के लिए करेंगे आंदोलन 

ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा कि सीमांचल के हक की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ी तो हाइवे जाम करेंगे। लेकिन सीमांचलवासियों का हक उनको दिला कर रहेंगे। अगर राज्य सरकार सीमांचल की इसी तरह उपेक्षा करती रही तो गंभीर परिणाम भुगतने पडेंगे। इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, आदिल हसन, माजिद हुसैन,पूर्व मुखिया जफर असलम,असफाक आलम,अली हैदर,तनवीर आलम, वसी अतहर,एहरार आलम,सोएब आलम, नेहाल अख्तर, सहित पार्टी के कई लोग मौजूद रहे। 

ओवैसी का 19 मार्च का कार्यक्रम

पोठिया में असदुद्दीन ओवैसी की आज पदयात्रा है। किशनगंज जिले के 4 प्रखंड में ओवैसी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे  बहादुरगंज प्रखंड के लोहगाड़ा हाट के कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12.30 बजे ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली में कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक ठाकुरगंज प्रखंड के भेड़भेरी महानंदा नदी घाट खारूदाह में कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से साढ़े तीन बजे तक पोठिया प्रखंड के खड़खरी में महानंदा घाट से लेकर डोक नदी घाट तक पद यात्रा कर

जनसभा को संबोधित करेंगें।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments