Wednesday, April 30, 2025
HomeगडचिरोलीPolice looking two suspects Ateeq Ahmed murder case Third TMC MLA arrested...

Police looking two suspects Ateeq Ahmed murder case Third TMC MLA arrested job scam heat North India top news – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

माफिया-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को सोमवार को प्रयागराज की केंद्रीय जेल से प्रतापगढ़ जिला कारागार में भेज दिया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) ​​को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। वहीं, सीबीआई ने अवैध भर्तियों के मामले की जांच के सिलसिले में टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा को सोमवार सुबह मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पश्चिम बंगाल के सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में अवैध भर्तियों से जुड़े मामले में एमएलए साहा से 14 अप्रैल से पूछताछ जारी थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की 5 बड़ी खबरें…

अतीक हत्याकांड में पुलिस को अभी 2 संदिग्धों की तलाश

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तीन हमलावरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस को इस हत्याकांड को लेकर 2 अन्य लोगों की तलाश है। सूत्रों ने बताया कि अतीक की हत्या करने वाले हमलावरों की मदद करने को लेकर पुलिस 2 संदिग्धों की तलाश कर रही है। इस मामले में अब तक 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जारी है।पढ़ें पूरी खबर…

नौकरी घोटाले में TMC का तीसरा विधायक अरेस्ट

बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने आज टीएमसी के विधायक जिबान कृष्ण साहा को अरेस्ट कर लिया। वह टीएमसी के तीसरे विधायक हैं, जिसकी इस घोटाले में गिरफ्तारी की गई है। सोमवार सुबह सीबीआई ने मुर्शिदाबाद जिले के बरवान से जिबान कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया। शुक्रवार दोपहर से ही एजेंसी विधायक से पूछताछ कर रही थी। 60 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले टीएमसी के विधायक के घर की तलाशी भी ली गई। पढ़ें पूरी खबर…

गुजरात में गोपाल इटालिया को पुलिस ने पकड़ा

गुजरात में आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को सूरत पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस ने उनके विवादित बयानों को लेकर दर्ज केस में उन्हें पकड़ा। हालांकि, बेल पर उन्हें छोड़ दिया गया। पिछले साल सितंबर में इटालिया ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक बातें कहीं थीं। इसके बाद उमरा पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर…

भीषण गर्मी के बीच आ गई गुड न्यूज

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक भीषण गर्मी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल आदि जैसे राज्यों में कुछ ही दिनों में तापमान 40 डिग्री या फिर उसके ऊपर पहुंच गया है। गर्मी का कहर बढ़ने की वजह से लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर इससे राहत कब मिलेगी। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए राहतभरी जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 17 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच बारिश व आंधी-तूफान की दस्तक होने जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

अतीक अहमद की हत्या पर विदेश में क्या छपा?

माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को रविवार को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन भी कर दिया गया। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक के बेटे असद को भी पुलिस कार्रवाई में मार गिराया गया था। चंद दिनों के भीतर हुईं इन घटनाओं पर देश ही नहीं, विदेश की मीडिया ने भी कई आर्टिकल प्रकाशित किए हैं। पाकिस्तान, ब्रिटेन समेत विभिन्न देशों की मीडिया में अतीक-अशरफ हत्याकांड की कवरेज हुई है। पढ़ें पूरी खबर…

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

गडचिरोली – आज वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!

ओ*गडचिरोली - वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!* गडचिरोली, दि. ५ एप्रिल – वैनगंगा नदीपात्रात गोसेखुर्द धरणाचे पाणी तातडीने सोडावे, या प्रमुख मागणीसाठी गडचिरोली जिल्हा काँग्रेस कमिटीच्या...

माजी आमदार कृष्णा गजबे यांची लोकप्रियता पुन्हा एकदा चर्चेत ३ कोटींचा निधी मंजूर..

गडचिरोली, २ एप्रिल २०२५ :: माजी आमदार कृष्णा गजबे यांच्या अथक पाठपुराव्याला यश आले असून, त्यांच्या मतदारसंघातील अल्पसंख्यांक बहुल ग्रामीण क्षेत्राच्या विकासासाठी तब्बल ३...

Recent News

Most Popular

Recent Comments