[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अभी तक कुल 15 सीजन खेले जा चुके हैं और 16वां सीजन फिलहाल खेला जा रहा है। इस दौरान 16 ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 10 या इससे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस शर्मनाक लिस्ट में दिनेश कार्तिक ्अब रोहित शर्मा और मनदीप सिंह के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक तीन गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। यह 14वां मौका था जब आईपीएल में दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले आउट हुए हैं। रोहित और मनदीप भी आईपीएल में 14-14 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।
धोनी के तुरुप के इक्के को टीम इंडिया में मौके कम मिलने से सहवाग हैरान
इस लिस्ट में इसके बाद नंबर आता है पीयूष चावला, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू का। ये सभी 13-13 बार डक पर आउट हुए हैं। राशिद खान, सुनील नरेन, ग्लेन मैक्सवेल, मनीष पांडे, गौतम गंभीर 12-12 बार आईपीएल में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। वहीं अमित मिश्रा, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन 10-10 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
विराट कोहली जब हुए आग बबूला, आरसीबी के खिलाड़ी ने कर दी थी ये गलती
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को इस मैच में जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था। कप्तान फैफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़ डाले। फैफ के आउट होते ही तीसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक को बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी को जीत तक पहुंचा दिया। फैफ 73 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि विराट कोहली ने नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।
[ad_2]