[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बिहार के सासाराम में चैती दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव और तोड़फोड़ के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल में पथराव और आगजनी की खबर आ रही है। टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई जिसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की वारदात हुई। दोनों जगहों पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है।
शुक्रवार को बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी के अवसर में शोभायात्रा निकाली गयी। लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान मोहल्ले में बदमाशों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जमकर पत्थरबादी और गोलीबारी हुई है। गोली लगने से एक युवक जख्मी हुआ है। मारपीट व रोड़ेबाजी में तीन लोग जख्मी हुए हैं। भीड़ ने एक बस, एक स्कॉर्पियो व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया है। कुछ दुकानों में भी आग लगाने का प्रयास किया गया।
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना के समय कई मोहल्लों के जुलूस रास्ते में थे। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। मौके पर डीएम-एसपी पहुंच गए हैं, और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है
इससे पहले सासाराम के नवरत्न बाजार में भी नवरात्र विसर्जन की शोभायात्रा में भी पत्थरबाजी हुई थी। जिसमें 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
[ad_2]