Thursday, March 27, 2025
HomeगडचिरोलीSachin Pilot Fast Tension Ashok Gehlot Rajasthan CM Congress Big Decision -...

Sachin Pilot Fast Tension Ashok Gehlot Rajasthan CM Congress Big Decision – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान में एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच तनातनी शुरू हो गई है। पायलट ने रविवार को बीजेपी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित मामलों में गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की और अनशन करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए एक बयान जारी किया, जिससे साफ संकेत मिल गए हैं कि आगामी राजस्थान चुनाव में कांग्रेस गहलोत के चेहरे पर उतरने वाली है। पायलट के अनशन के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि पार्टी ने सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसके आधार पर पार्टी इस साल के अंत में लोगों से नए सिरे से जनादेश मांगेगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान में कहा, ”राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अशोक गहलोत के साथ सीएम के रूप में बड़ी संख्या में योजनाओं को लागू किया है और कई नई पहल की हैं, जिन्होंने लोगों को गहराई से प्रभावित किया है। इसने राज्य को हमारे देश में शासन में नेतृत्व की स्थिति प्रदान की है।” कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा पार्टी संगठन के समर्पण और दृढ़ संकल्प से संभव हुई एक उत्कृष्ट सफलता थी। आने वाले समय में कांग्रेस लोगों से उपलब्धियों और हमारे संगठन के सामूहिक प्रयासों के बल पर नए जनादेश की मांग करेगी।” जयराम रमेश का यह बयान सचिन पायलट द्वारा राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कथित मामलों की जांच की अपनी मांग को दोहराने के कुछ घंटों बाद आया है।

‘मुख्यमंत्री को लिखा लेटर, नहीं मिला जवाब’

सचिन पायलट ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बावजूद उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मैंने पिछले साल 28 मार्च को मुख्यमंत्री को लिखा था और जब मुझे कोई जवाब नहीं मिला, तो मैंने उन्हें 2 नवंबर को फिर से लिखा। मैंने उनसे उन सभी मुद्दों की जांच करने का आग्रह किया, जो मैंने और सीएम गहलोत दोनों ने उठाए थे। यह मामले भू-माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया या अन्य हैं। मैंने कहा था कि चुनाव आ रहे हैं और हमें जनता को दिखाना होगा कि हमारे वादों और हमारे काम में कोई अंतर नहीं है।”

11 अप्रैल को एक दिन का अनशन करेंगे पायलट

पायलट ने कहा है कि वह राजस्थान की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। पायलट ने जयपुर में अपने निवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर (गहलोत सरकार द्वारा) कोई कार्रवाई नहीं की गई। विपक्ष में रहते हुए हमने वादा किया था कि 45,000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले की जांच कराई जाएगी।” उन्होंने कहा, ”चुनाव होने में छह-सात महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कुछ मिलीभगत है। इसलिए कार्रवाई जल्द करनी होगी, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।”

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments