[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
सामंथा रुथ प्रभु ने ‘पुष्पा’ के गाने ‘ओ अंटावा’ से सभी को अपना दीवाना बना दिया। इन दिनों वह फिल्म ‘शांकुतलम’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है जिसका प्रमोशन करने वह मुंबई पहुंचीं। सामंथा ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में हिस्सा लिया और मीडिया से रूबरू हुईं। उन्होंने ऑल व्हाइट लुक अपनाया हुआ था। एक्ट्रेस का जोरदार स्वागत तो हुआ लेकिन पपराजी से उन्हें दिक्कत भी होती हुई दिखी जब कैमरे की फ्लैश लाइट उनके आंखों पर पड़ रही थी। इसके बावजूद उनके चेहरे से कभी मुस्कुराहट नहीं गई।
सामंथा को हुई परेशानी
सामंथा को देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद रहीं। जैसे ही वह बाहर निकलती हैं वहां मौजूद पपराजी उनकी तस्वीरें लेने लगते। लगातार कैमरे के फ्लैश से वह सहज हो गईं। उन्होंने मना भी किया इसके बावजूद पपराजी फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करते हुए उनकी तस्वीरें लेने लगे। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर एक्ट्रेस का सपोर्ट किया।
यूजर्स ने किया सपोर्ट
एक यूजर ने लिखा, ‘उनकी आंखों में प्रॉब्लम है और फ्लैश से बुरा असर पड़ता है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘इन लोगों पर शर्म है। वह बीमारी से अभी उबरी हैं और इतने फ्लैश लाइट को वह हैंडल नहीं कर पा रही हैं।’ एक अन्य ने कहा, ‘अब समझ आया ये सेलेब रात में भी सनग्लासेस क्यों लगा के रखते हैं। पपराजी के फ्लैश लाइट से उनकी आंखें बची रहती हैं।’ एक ने लिखा, ‘मुझे इसी वजह से ये पसंद है। उन्हें दिक्कत हो रही है फिर भी मुस्कुरा रही हैं। कितनी डाउन टू अर्थ है।’
‘कोई आइटम सॉन्ग नहीं घर पर बैठो’, ‘ऊ अंटवा’ के वक्त करीबियों ने सामंथा को दी थी ये सलाह
आने वाली फिल्में और सीरीज
‘शांकुतलम’ की बात करें तो यह ऐतिहासिक ड्रामा है। फिल्म में सामंथा के अलावा देव मोहन, सचिन खेडेकर, मोहन बाबू, प्रकाश राज, कबीर बेदी और जीसू सेनगुप्ता हैं। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ सामंथा के पास फिल्म ‘खुशी’ है। फिल्म में उनके साथ विजय देवरकोंडा है। एक्ट्रेस प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल’ के भारतीय रुपांतरण में भी दिखेंगे।
[ad_2]