Wednesday, January 15, 2025
Homeगडचिरोलीsamsung galaxy s23 ultra costs less than 40000 rupees to manufacture says...

samsung galaxy s23 ultra costs less than 40000 rupees to manufacture says report – Tech news hindi

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से सबसे प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते हैं और इस साल फरवरी में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के कस्टमाइज्ड वर्जन के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra लेकर आई है। इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 1 लाख रुपये के करीब है और इससे जुड़ी एक मजेदार जानकारी सामने आई है। कंपनी को यह फोन बनाने में ओरिजनल कीमत के मुकाबले बहुत कम खर्च आता है, जिसके दोगुने से ज्यादा में ग्राहक डिवाइस खरीद रहे हैं। 

मार्केट रिसर्च कंपनी Counterpoint की ओर से Galaxy S23 Ultra का बिल ऑफ मटीरियल्स (BoM) एनालिसिस किया गया है और पता लगाया गया है कि इस फोन को बनाने में कुल कितना खर्च कंपनी को उठाना पड़ता है। रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को बनाने पर आने वाला खर्च इस डिवाइस की कीमत के 40 पर्सेंट से भी कम है। काउंटरपॉइंट ने बताया है कि सैमसंग को इसके प्रीमियम S23 Ultra स्मार्टफोन बनाने के लिए करीब 469 डॉलर (करीब 38,600 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं। 

12GB रैम वाला 5G Samsung फोन सस्ता, 6000mAh बैटरी फोन पर 7000 रुपये की छूट

ढेर सारा प्रॉफिट कमा रही है सैमसंग

नए बिल ऑफ मटीरियल (BoM) एनालिसिस के बाद पता चला है कि सैमसंग अपने प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल्स से अच्छा-खासा प्रॉफिट कमा रही है। Galaxy S23 Ultra को Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लॉन्च किया गया है। सामने आया है कि स्मार्टफोन के प्रोसेसर और सेल्युलर कंपोनेंट्स पर इसपर आने वाले कुल खर्च का 34 पर्सेंट हिस्सा खर्च होता है। साफ है कि अन्य मॉडल्स के मुकाबले प्रो मॉडल्स क्यों महंगे हैं लेकिन फिर भी इनपर कंपनी को मिलने वाला प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा है। 

किस कंपोनेंट्स पर होता है कितना खर्च?

BoM से जुड़ी रिपोर्ट में बताया गया है कि सेल्युलर कनेक्टिविटी से जुड़े कंपोनेंट्स के बाद सबसे ज्यादा खर्च फोन के डिस्प्ले पर होता है और यह 18 पर्सेंट है। इसके अलावा Other कैटेगरी पर कुल रकम का 15 पर्सेंट खर्च होता है। इसके अलावा डिवाइस के कैमरा पर 14 पर्सेंट, मेमोरी और स्टोरेज पर 11 पर्सेंट और केसिंग पर 8 पर्सेंट खर्च किया जाता है। अच्छी बात यह है कि सैमसंग अपने डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर कंपोनेंट्स खुद ही बनाती है। 

फ्लैगशिप कैमरा वाला Samsung का सबसे सस्ता फोन, ऐसे हैं Galaxy S23 FE के फीचर्स

मैन्युफैक्चरिंग के मुकाबले महंगा क्यों है फोन?

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि अगर किसी फोन बनाने का खर्च कम है तो उसे महंगा क्यों बेचा जा रहा है। दरअसल, किसी भी स्मार्टफोन को लेटेस्ट इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करने का शुरुआती खर्च ज्यादा आता है, साथ ही उनके रिसर्च और डिवेलपमेंट (R&D) पर भी बड़ी रकम खर्च होती है। बाद में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट जरूर कम हो जाती है लेकिन कई टैक्स और कस्टम ड्यूटीज भी फोन पर लगती हैं। साथ ही कंपनी जरूरी प्रॉफिट भी कमाती है।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments