Monday, March 24, 2025
HomeगडचिरोलीThese 10 players ruled out of IPL 2023 due to different different...

These 10 players ruled out of IPL 2023 due to different different reasons including 4 Indians Players

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2023 के सीजन को शुरू होने में अभी थोड़ा सा वक्त है, लेकिन 23 मार्च तक 10 टीमों वाली इस टी20 लीग से 10 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। 9 खिलाड़ी तो पूरी तरह बाहर हो चुके हैं, जबकि एक खिलाड़ी पर थोड़ा संशय है कि वह कुछ मैच खेल सकता है। हालांकि, इस बात की संभावना भी कुछ ही पर्सेंट है कि वह खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा। 

दरअसल, आईपीएल की अलग-अलग टीमों के 10 खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिनके कारण अलग-अलग हैं। हालांकि, ज्यादातर खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। वहीं, इस लिस्ट का हिस्सा चार भारतीय खिलाड़ी भी हैं। इनमें सबसे पहले नाम ऋषभ पंत का आता है, जो दिसंबर 2022 के आखिर में हुई कार दुर्घटना के बाद से अभी तक अपने पैरों पर भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं। 

दूसरे भारतीय इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो कमर की चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट नहीं खेले और अब उनकी बैक सर्जरी हुई है। ऐसे में वे अगले कई महीनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहे हैं। तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हैं। वह भी चोट के कारण इस साल आईपीएल 2023 से दूर रहेंगे। वहीं, चौथे भारतीय श्रेयस अय्यर हैं, जिनको लेकर थोड़ा संशय है। 

IPL 2023 से पहले सामने आया विराट कोहली का नया लुक, हेयर स्टाइलिस्ट को दिया ये नाम

इसके अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ ने टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है, जबकि झाय रिचर्डसन चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इंग्लैंड के दो खिलाड़ी इस साल टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, जिनमें विल जैक्स और जॉनी बेयरेस्टो का नाम है। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन भी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हैं। 

ये खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

1. ऋषभ पंत (बाहर)

2. जसप्रीत बुमराह (बाहर)

3. प्रसिद्ध कृष्णा (बाहर)

4. श्रेयस अय्यर (संदिग्ध)

5. झाय रिचर्डसन (बाहर)

6. विल जैक्स (बाहर)

7. काइल जैमीसन (बाहर)

8. जॉनी बेयरस्टो (बाहर)

9. पैट कमिंस (नहीं खेलने का फैसला)

10. स्टीव स्मिथ (नहीं खेलने का फैसला)

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

विकासकामांना पूर्ण वेगाने पूढे न्या – मुख्य सचिव सुजाता सौनिक दोन आठवड्याच्यावर विकासकामे प्रलंबित ठेवू नये शासकीय कामात तंत्रज्ञानाचा वापर वाढवा

✍️गडचिरोली दि. 22: राज्याच्या मुख्य सचिव सुजाता सौनिक यांनी आज गडचिरोलीत प्रशासकीय यंत्रणेचा आढावा घेतांना जिल्ह्यातील विकास कामांना गती देत त्या पूर्ण वेगाने पूढे...

दावोसमध्ये पहिला सामंजस्य करार ‘गडचिरोलीसाठी’ महाराष्ट्राच्या विकासाला मोठा बुस्ट : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहिल्या दिवशी 6,25,457 कोटी रुपयांचे गुंतवणूक करार

✍️गडचिरोली दि.22 : दावोसमध्ये वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरमचे उद्घाटन झाल्यानंतर मुख्यमंत्री तथा गडचिरोली जिल्ह्याचे पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांच्या नेतृत्त्वात राज्यात गुंतवणूकिचा पहिला करार गडचिरोलीसाठी करण्यात...

Recent News

Most Popular

Recent Comments