[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
योगी सरकार ने यूपी पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया। डीजी स्तर के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी हैं। इसमें एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का भी नाम शामिल है। प्रशांत कुमार के अलावा वरिष्ठ आईपीएस विजय कुमार, आनंद कुमार, एसएन साबत और मनमोहन कुमार बशाल के कार्य बदले गए हैं।
आईपीएस प्ऱशांत कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर से विशेष पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर और विशेष पुलिस महानिदेशक अपराध एवं आर्थिक अपराध संगठन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी एवं निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कार्यवाहक DGP के ही भरोसे रहेगी UP पुलिस, आरके विश्वकर्मा को प्रभार, दो महीने में होंगे रिटायर
आनंद कुमार को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से पुलिस महानिदेशक सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। एसएन साबत को को पुलिस महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन से पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग भेजा गया है। इसी तरह मनमोहन कुमार बशाल को अपर पुलिस महानिदेशक से विशेष महानिदेशक यूपी पावर कारपोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है।
वर्तमान में यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे वर्ष 1990 बैच के पांच आईपीएस पहले ही डीजी रैंक में प्रोन्नत हो चुके हैं, लेकिन डीजी का पद रिक्त न होने के कारण यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे अन्य आईपीएस प्रोन्नत नहीं हो पा रहे थे। इससे पहले 1990 बैच के संदीप सालुंके, रेणुका मिश्रा, बिजय कुमार मौर्या, सत्य नारायण साबत, अविनाश चंद्रा व डॉ. संजय एम. तरडे डीजी पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं।
डीजीपी का पदभार संभाल रहे 1988 बैच के आईपीएस डॉ. डीएस चौहान के आज सेवानिवृत्त हो जाने के बाद मनमोहन कुमार बशाल भी डीजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। शासन ने इन आईपीएस अफसरों को स्पेशल डीजी पद पर प्रोन्नत करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इस बारे में गृह विभाग से आदेश जारी हो गया। वर्ष 1988 बैच के डॉ. राज कुमार विश्वकर्मा को डीजीपी बनाने का फैसला हो गया है। उनके मई में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद 1990 बैच के दो अन्य अफसर भी डीजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे।
[ad_2]