[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Vande Bharat, Indian Railways: केंद्र सरकार देश में एक के बाद एक राज्यों में वंदे भारत ट्रेन चला रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च कर रहे हैं। इसी से साफ है कि सरकार का फोकस वंदे भारत ट्रेनें चलाने पर काफी ज्यादा है। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बड़ी जानकारी दी है, जिसे सुनकर यकीनन आप खुश होंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देश के सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को दी है। उन्होंने कहा है कि वंदे भारत ट्रेनें जून तक सभी राज्यों में शुरू हो जाएंगी। हमारा अगले साल के मध्य तक 200 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का लक्ष्य है। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए तेजी से उत्पादन कार्य चल रहा है।
गोवा को तीन जून को मिलेगी पहली वंदे भारत
उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह देश की 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो गोवा के मडगांव और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।”
29 मई को असम को मिली थी वंदे भारत की सौगात
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी और इससे मुंबई-गोवा मार्ग के बीच संपर्क में सुधार भी होगा। इसमें कहा गया कि यह ट्रेन देश में चलने वाली 19वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। मोदी ने 29 मई को असम की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। पीएमओ ने कहा कि यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन की दूरी लगभग साढ़े सात घंटे में पूरी करेगी और दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय को बचाने में मदद करेगी।
[ad_2]