Tuesday, January 14, 2025
HomeगडचिरोलीVande Bharat Express Indian Railways Chennai Coimbatore Delhi Jaipur Route Fare Kiraya...

Vande Bharat Express Indian Railways Chennai Coimbatore Delhi Jaipur Route Fare Kiraya Details – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat Express Train, Indian Railways, Chennai-Coimbatore Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भारतीय रेलवे की सूरत को पूरी तरह से बदल दिया है। कम समय लगने के साथ-साथ यात्रियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ गई हैं। हवाई जहाज जैसी सुविधाएं लोगों को ट्रेन में ही मिल रही है, वह भी फ्लाइट्स की तुलना में कम पैसे में। मोदी सरकार समय-समय पर नए रूट्स के लिए वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च कर रही है। अब प्रधानमंत्री मोदी एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नईवासियों को इस नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई-कोवई (कोयम्बटूर) वंदे भारत एक्सप्रेस सहित विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए चेन्नई जाएंगे। अगर इस रूट से पहले दिल्ली-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी नहीं दिखाई गई तो यह भारत की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इससे लाखों लोगों को फायदा मिलने वाला है। गौरतलब है कि दिल्ली-जयपुर रूट पर भी वंदे भारत चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि ट्रेन को 10 अप्रैल से पहले हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

अगर आठ अप्रैल से पहले दिल्ली-जयपुर वंदे भारत की शुरुआत हो जाती है तो यह ट्रेन 11वीं होगी और चेन्नई-कोवई रूट की वंदे भारत 12वीं ट्रेन होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर चेन्नई से चलने वाली इस ट्रेन की संख्या 11वीं रहेगी।  इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी तांबरम-सेनगोट्टई एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी चेन्नई को एक वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल चुकी है। यह पहली ट्रेन चेन्नई-मैसूर के बीच चलाई गई है।

दिल्ली-जयपुर रूट पर भी चलेगी वंदे भारत

पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि दिल्ली से जयपुर के बीच वंदे भारत के पूरी तरह से चलने के पहले इस रूट पर कुछ बदलाव की आवश्यकता है। इस रूट पर 10 अप्रैल से पहले एक नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने दावा किया था कि पिछले सात-आठ सालों में रेलवे को मॉडर्न बनाने को लेकर काफी कदम उठाए गए हैं। आने वाले तीन से चार सालों में सरकार वंदे भारत ट्रेन को एक्सपोर्ट भी कर सकेगी।

अभी किस-किस रूट पर चल रही वंदे भारत?

वंदे भारत ट्रेन अभी देशभर में कई रूट्स पर चल रही हैं। नई दिल्ली-वाराणसी, नई दिल्ली – श्री वैष्णो देवी, अंदौरा – नई दिल्ली,  मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद – गांधीनगर, सिकंदराबाद – विशाखापत्तनम, मुंबई – साईंनगर शिर्डी, मुंबई – सोलापुर, मैसूर – चेन्नई सेंट्रल, नागपुर – बिलासपुर, हावड़ा – न्यू जलपाईगुड़ी पर वर्तमान समय में वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

48 नक्षलवाद्यांनी लॉयड्स मेटल्समध्ये काम करून नवीन मार्ग शोधला

✍️ गडचिरोली:  नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...

गडचिरोली जिल्ह्यातील पत्रकारांनी गांधी चौकातून बाईक रॅली च्या माध्यमातून मुक मोर्चा काढला.

गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...

Recent News

Most Popular

Recent Comments