Wednesday, April 30, 2025
HomeगडचिरोलीVande Bharat Express Kerala Starting Date Route Timing Indian Railways - India...

Vande Bharat Express Kerala Starting Date Route Timing Indian Railways – India Hindi News

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Vande Bharat, Kerala Vande Bharat: केंद्र सरकार एक के बाद एक विभिन्न रूट्स को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दे रही है। पिछले दिनों मध्य प्रदेश और राजस्थान को अपने राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। अब जल्द ही केरल को भी पहली वंदे भारत मिलने जा रही है। यह ट्रेन त्रिवेंद्रम से कासरगोड के बीच चलेगी। इसी सिलसिले में मंगलवार को मंत्री वी मुरलीधरन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।

शुरुआत में यह वंदे भारत त्रिवेंद्रम और कन्नूर के बीच चलने वाली थी, लेकिन बाद में इसके रूट में बदलाव किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा, ”वंदे भारत एक प्रतिष्ठित ट्रेन है। यह अब देश के लगभग हर राज्य से जुड़ रही है। हमें खुशी है कि वंदे भारत केरल में भी चलेगी।” केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन ने वंदे भारत एक्सप्रेस के नए रूट को मंजूरी देने के लिए रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

एक ट्वीट में, मंत्री ने कहा, ”माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात की और केरल के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस महीने 25 तारीख को माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के प्रस्ताव के बारे में लोगों की खुशी से अवगत कराया।”

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को केरल की वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह इस महीने की पांचवीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसे हरी झंडी दिखाई जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी ने इस महीने रानी कमलापति-नई दिल्ली, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयम्बटूर और अजमेर-दिल्ली वंदे भारत को लॉन्च किया था।”

केरल वंदे भारत ट्रेन का रूट

केरल में यह ट्रेन 14 अप्रैल को पहुंच गई। माना जा रहा है कि अन्य रूटों की तरह इस रूट पर भी वंदे भारत हफ्ते में छह दिन चलेगी। ट्रेन के रूट की बात करें तो यह कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, थ्रिसूर, तिरूर, कोझिकोड और कन्नूर रुकेगी।

[ad_2]

- Advertisement -
spot_img
भरत दयलानी
मुख्य सपांदक
phone
RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -spot_img

गडचिरोली – आज वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!

ओ*गडचिरोली - वैनगंगा नदीपात्रात ठिय्या आंदोलन!* गडचिरोली, दि. ५ एप्रिल – वैनगंगा नदीपात्रात गोसेखुर्द धरणाचे पाणी तातडीने सोडावे, या प्रमुख मागणीसाठी गडचिरोली जिल्हा काँग्रेस कमिटीच्या...

माजी आमदार कृष्णा गजबे यांची लोकप्रियता पुन्हा एकदा चर्चेत ३ कोटींचा निधी मंजूर..

गडचिरोली, २ एप्रिल २०२५ :: माजी आमदार कृष्णा गजबे यांच्या अथक पाठपुराव्याला यश आले असून, त्यांच्या मतदारसंघातील अल्पसंख्यांक बहुल ग्रामीण क्षेत्राच्या विकासासाठी तब्बल ३...

Recent News

Most Popular

Recent Comments