[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अक्सर खबरों में बने रहते हैं। सलमान खान के फोटोज-वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और इस बीच फिल्मफेयर 2023 अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी उनके कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इस दौरान सलमान खान ने एक किस्सा अवॉर्ड शोज से भी जुड़ा बताया, जब उन्हें बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी मिलने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं होने पर उन्होंने अवॉर्ड शो में परफॉर्मेंस देने से ही मना कर दिया था।
सलमान ने सुनाया किस्सा
इवेंट में सलमान खान ने कहा, ‘मुझसे कहा गया था कि मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में आना है और मुझे बेस्ट एक्टर का खिताब मिलेगा। तो मैं अपने परिवार के साथ इवेंट में गया था, मेरे पापा ने सूट पहना था। इसके बाद नॉमिनेशन्स आए और बेस्ट एक्टर का खिताब जैकी श्रॉफ को मिला। इस पर पापा ने कहा- ये क्या है? उस रात में परफॉर्म भी करने वाला था, तो मैं बैकस्टेज गया और कहा कि मैं ये नहीं कर सकता हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’
पढ़ें: ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं, जिनको बहन…’, सलमान खान का वीडियो वायरल
जैकी को मिला था अवॉर्ड
सलमान खान आगे कहते हैं,’ वो अवॉर्ड जैकी श्रॉफ को मिला था। वो परिंदा में बहुत कमाल के थे, लेकिन तुम लोगों को मेरे साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। चूंकि तुम मेरे पापा के दोस्त हो तो बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस पर उन्होंने कहा- लेकिन तुम्हें परफॉर्म करना होगा। लेकिन मैंने मना कर दिया। इसके बाद मुझे परफॉर्मेंस के लिए पैसे देने की बात की गई। जिस पर मैंने पूछा- कितना। तो उन्होंने मुझे एक कीमत बताई।’
सलमान को मिली पांच गुना कीमत
सलमान खान इसके बाद कहते हैं, ‘मैं फिर भी मैं नहीं माना और फिर मुझे उस कीमत का पांच गुना दिया गया और कहा गया- प्लीज किसी से कहना मत। तो मैंने कहा- ये गलत इंसान से कह रहे हो। जिसे सुनकर वो खूब हंसे।’ बता दें कि 1990 में जैकी श्रॉफ को फिल्म परिंदा के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वहीं उस वक्त सलमान खान, फिल्म मैंने प्यार किया को लेकर चर्चा में थे।
पढ़ें: इन 10 बॉलीवुड फिल्मों से सलमान खान ने ईद पर दी फैन्स को ईदी, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
[ad_2]