गोंदिया वडेगाव :डेंगीफाउंडेशन एक नॉन प्रापिट ऑर्गनाइजेशन है जो कि लोगो की भलाई के लिये काम करता है,लोगो के सपने पूरे करने के लिये मदत करता है।डेंगी फॉउंडेशन के तरफ से बहोत सारे सामाजिक उपक्रम लिये जाते है,बच्चो को मुफ्त ट्युशन क्लास पढाया जाता है, बच्चो को आर्मी ट्रेनिंग दी जाती है, पोलिस भर्ती की ट्रेनिग दी जाती है, आज वडेगाव स्टेशन मे बच्चो को खाली पटांगणमे देनगी फाउंडेशन के तरफ से काम्पिटीशन ली गई जिसमे १०० मीटर रेस,गोला फेक, ओर लांगजम्प,का आयोजन किया गया था जिन बच्चो ने भाग लिया ओर जो बच्चे यहा पहिले दूसरे नवम्बर आये है उन बचो बख्शीस पत्र दिया गया।
