देसाईगंज:गडचिरोली जिल्हे के देसाईगंज शहर के निवासियों को एक बार फिर से मास्क लगाने और घर पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस की वजह से नहीं बल्कि एक डंपिंग यार्ड में आग लगने के बाद उससे निकलने वाले धुएं की वजह से। देसाईगंज में नगर परिषद के कचरे के डंपिंग यार्ड में पिछले कई दिनो आग लगी हुई दिख रही है। जिसकी वजह से शहर में धुआं फैल गया। शहर के निवासियों का यहा दम घुट रहा है।इस जहरिले धुवे से शहर के आसपास के वन विभाग व आरोमोरी रोड पर रहणे वाले नागरिको का रहणा मुश्किल कर दिया है,पास मे ओद्यगिक प्रशिक्षण संस्था है जहा बच्चे पढणे आते है वही आरोमोरी हायवे पर दूरसंचार विभाग व न्यायालय भी है जहा सेकडो लोग आते है,बाजू मे ही एक नाला है जहा हिंदू भाई गणपती विसर्जन के लिये आया करते थे अब वह नाला भी कचरे के ढेर मे तब्दील हो गया है,इसी मार्च महिने मे मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान शुरु हो रहा रहा सुभह के समय सेकडो नागरिक रोजा खोलते है और इसी मार्ग से टहलने आते ,सुभह के समय व्यायाम करणे वाले हजारो नागरिको को एक बार फिर से मास्क पहन के निकलना पड रहा है,
यहा जलते हुए प्लास्टिक के धुएं और तीखी गंध से उपजी घुटन की स्थिति के बीच निवासियों को रोजाना के कामकाज को भी करने में संघर्ष करना पड़ रहा है। अत्यधिक गर्मी के कारण, साल के इस समय देसाईगंज डंपिंग यार्ड में आग लगना आम बात है। स्थानीय लोगों ने आग लगने और धुएं से होने वाले संभावित स्वास्थ्य परेशानियों को लेकर चिंतित हैं देसाईगंज में पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारियों, सर्दी और त्वचा में जलन आदि की परेशानियों को लेकर अस्पतालों में आने वाले लोगों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, जहरीला धुआं मतली और चक्कर आने जैसी समस्याएं भी पैदा कर रहा है कचरे के ढेर के नीचे प्लास्टिक की परतें गर्म हो गई है,जीससे बहोत जादा बदबू आ रही है,इसलीये नगर परिषद देसाईगंज इस डम्पिंग यार्ड को यहा से हटाने की मांग आम आदमी पार्टी के तालुका संयोजक भरत दयलानी,सलागार दीपक नागदेवे,अतुल ठाकरे,नाजूक लुटे,सौरव सहारे, शेखर बारापत्रे, सिद्धार्थ गणवीर वामन पगारे,परवेज पठाण,प्रमोद दहिवले,आशिष कोवे, ने की है।
✍️ गडचिरोली: नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...
गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...