✍️ देसाईगंज : गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा देसाईगंज में श्री गुरुगोविंद सिंह देव जि का प्रकाशोत्सव आज बडे धूमधाम से मनाया गया है। इस उपलक्ष्य में भजन-कीर्तन किया गया,
श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुवार को सिखों के गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व सिंधी कॉलोनी साई वसंनशाह दरबार से गुरुद्वारा गुरु सिंग सभा में श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। कथा कीर्तन के माध्यम से गुरु की शिक्षाओं और आदर्शों पर प्रकाश डाला गया
गुरु गोविंदसिंघ जी के प्रकाश पर्व पर २९ दिसेंबर से ६ जनवरी तक रोजाना ८,से ९ तक भाई साहब गुरुमीत सिंग अरोरा जी के उपस्थित मे कीर्तन का आयोजण किया गया है, १ जनवरी बुधवार आनंदसिंग चावला निवास स्थान तक प्रभात फेरी निकाली गई आज २ जनवरी साई वसनशहा दरबार से गुरुद्वरा श्री सिंघ सभा ब्रह्मपुरी रोड तक नगर कीर्तन बडे धुमधाम से मनाया गया ..