#wadsarelvestehan#DRM Tripathi # ✍️देसाईगंज: देसाईगंज रेल्वे स्टेशन को आधुनिकीकरन करणे की मांग आम आदमी पार्टी देसाईगंज के तरफ से काफी समय से की जा रही थि,गडचिरोली जिल्हे का एकमात्र रेल्वे स्टेशन होणे से शेकडो लोग इस ट्रेन से सफर करते जीससे नागरिको को काफी असुविधा का सामना करना पडता है, समय समय पर आम आदमी पार्टी के तरफ से स्टेशन मास्टर के जरीये डीआरएम को देसाईगंज रेल्वे स्टेशन को आधुनिकरण करणे की मांग की जा रही थि,आप की कोशीष से
देसाईगंज रेल्वे स्टेशन का काम शूरु हो गया है,आज दिनांक 2 ऑगस्ट डीआरएम मैडम नम्रता त्रिपाठी ने देसाईगंज वडसा का सर्वेशन किया इस दोराण आम आदमी पार्टी देसाईगंज के कार्यकर्ताओ ने डीआर मैडम से मुलाकात कर जबलपूर चांदाफोर्ट ट्रेन का वडसा मे स्टोपेज देणे की मांग की आम आदमी पार्टी ने इसके पहले भी काफी बार निवेदन दिया था लेकीन इस ओर ध्यान नही दिया गया ,जल्द से जल्द जबलपूर ट्रेन को स्टॉपेज देणे की मांग आप ने कि,डीआरएम मैडम ने आश्वासन दिया है जल्द ट्रेन को यहा स्टॉप दिया जायेगा उपस्थित आम आदमी पार्टी देसाईगंज के भरत दयलाणी, श्रीचद डेंगानी, प्रमोद दहीवले, अतुल ठाकरे, दीपक नागदेवे वामन पगारे, गोपाल, शेखर बरपत्रे व पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजुद थे..
दि.१७ जुलै २०२४
*गडचिरोली:- SURJAGAD ISPAT PVT.LTD.आज दि.१७ जुलै २०२४
*सुरजागड इस्पात प्रा.लि.च्या कार्यक्रमाप्रसंगी राज्याचे उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री मान.देवेंद्र जी फडणवीस सोबत उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार,...
गडचिरोली:##आम आदमी पार्टी देसाईगंजच्या वतीने दिल्लीचे मुख्यमंत्री आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल यांच्या अटकेच्या विरोधात आमदार कृष्णा गजभिये यांच्या कार्यालय समोर...