देसाईगंज:देसाईगंज शहर के तुकुम वॉर्ड के तालाब मे व्याप्त गंदगी से तुकुम वॉर्ड मे बिमारी फैलने की संभावना बन गइ है।गंदगी से निकले बदबू से पुरा तुकुम वॉर्ड के लोगो का जीना दूषवार हो गया है।तालाब की गंदगी समाप्त करणे एवं तालाब की खुदाई के लिये कई शिकायेतें करणे के बावजुद किसी पदाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट नही है।वॉर्ड के लोगो ने बताया तुकुम मे निकट तीन मंदिर है दत्त मंदिर,हनुमान मंदिर,शनी मंदिर है।मंदिर के निकट ही तालाब की सालो से सफाई नही हुये है।तालाब का पाणी गंदा हो रहा है।अब तालाब से बदबू आ रही है जीसमे लोगो का जीना मुश्किल हो गया है। आश्चर्य इस बात का है की सरकार जल संचय के लिये तालाब खुदवाने सहित कइ प्रकार की योजनाए चला रही है।फिर भी इस और ध्यान नही दिया जा रहा। तालाब के पास तीन मंदिर है जहा देसाईगंज तालुका के नागरिक दर्शन के लिये आते है लेकीने वाहा बीजली व्यवस्था तक नही है ।वॉर्ड के लोगो का कहेना है नगर सेवक का काम है वॉर्ड के लिये काम करे परंतु पांच साल नगर सेवक भी एक बार आकर नही देखते है।कई बार तक्रार करणे के बाद भी जब काम नही हुआ तो नागरिको ने आम आदमी पार्टी देसाईगंज से सम्पर्क किया आम आदमी पार्टी ने तुकुम मे जाकर लोगो की बात सुनी और इस गंभीर समस्या को जल्दी हल करणे की बात की।आम आदमी पार्टी के प्रमोद दहिवले,चोकोबा मेश्राम उपस्थित थे ।आणे वाले नगर परिषद चुनाव मे सभी से इस तालाब के बारे जवाब मांगा जायेगा ऐसा वॉर्ड के नागरिको का कहेना था।देखते है इस समस्या का हल कैसा निकलेगा।
????????????????