देसाईगंज:देसाईगंज नगर परिषद चुनाव के इंतजार मे शहर के युवा वर्ग दिलचस्पि दिखा रहे है,देसाईगंज शहर के व्यापारी मीलनसरावू स्वभाव के सिंधी कॉलोनी रहिवासी मोंटी देवानी ने भी आणे वाले नगर परिषद चुनाव लडने की इच्छा जताइ है, मोंटी देवानी का केहना है शहर का विकास बहोत ही धीमीगती से हो रहा है,सामान्य जनता की जरूरते ही कितनी है देखा जाये तो आम नागरिक चाहता है की उनके आसपास का परिसर स्वच्छ हो, वॉर्ड की नाली साफ हो, रोड अच्छे हो इससे ज्यादा जनता कुछ भी नही चाहती लेकीन थोडी सी समस्या के लिये भी अगर जनता को आंदोलन करणे पडे तो ये बडे शर्म की बात है,लाखो करोडो का जो निधी आता है उससे तो पुरे शहर का कायापालट हो सकता है फिर ये विकास कहा गायब हो गया है,शहर की भोली भाली जनता को जागृत होना पडेगा अगर सच मे शहर का विकास होना हो तो। आंबेडकर स्कुल के रोड ने शहर के सभी लोगो को दिखा दिया की विकास क्या है,आणे वाले नगर परिषद के चुनाव मे बदलाव बहोत जरुरी है, वरणा और पांच साल जनता को खस्थाहाल रोड का सामना करना पडेगा,और विपक्ष के आंदोलन को ही देखणा पडेगा, बार बार विपक्ष के लोग सडको पर आकार आंदोलन कर रहे है लेकीन शहर की समस्या जेसी की वेसी ही नजर आ रही है,सही मायने मे शहर की हालत पहले से भी काफी ज्यादा खराब हो गई है, इसलीये देसाईगंज शहर मे इसबार युवा वर्ग को मौका मीलना चाहीये युवा वर्ग ही शहर का विकास कर सकते है ,आणे वाले नगर परिषद चुनाव मे नये चेहरे, नये युवा लोगो को सामने आकर राजनीती करणी चाहीये बदलाव ही विकास की एकमात्र सीडी है ये युवाओ ध्यान मे रख कर आणे वाले नगर परिषद चुनाव मे गंबिरता से सोच समझ कर अपना बहुमूल्य मत सही आदमी को देना पडेगा,आणे वाले चुनाव मे अपनी किस्मत आजमाणे की भी बात मोंटी देवानी ने कही है।
✍️ गडचिरोली: नक्षलवादी मुख्य प्रवाहात परतल्याने आशेचा नवा किरण दिसू लागला आहे. वास्तविक, येथील पोलिसांनी आत्मसमर्पण केलेल्या ४८ नक्षलवाद्यांना अलीकडेच स्थापन झालेल्या लॉयड्स मेटल्स...
गडचिरोली., 9 जानेवारी (हिं.स.)।छत्तीसगड मधील एनडीटीव्ही चे पत्रकार मुकेश चंद्राकर यांची नुकतीच खाण माफियांनी निघृण हत्या केली. महाराष्ट्रातही असे अवैध धंदे करणाऱ्या माफियांची पत्रकारांना...