देसाईगंज:देसाईगंज रेलवे स्टेशन के समीप कन्नमवार वार्ड स्थित स्वीपर कॉलोनी से लेकर रेलवे के गेट नंबर दो तक 2 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से 7 मीटर चौड़े और 720 मीटर लंबे बायपास का निर्माण किया जा रहा है. 520 मीटर मार्ग बन गया है. जबकि 200 मीटर मार्ग का काम रुक गया है.यह मार्ग जल्दी ही यातायात के लिए खुला करें, ऐसी मांग कई बार नागरिकों ने की है।परंतु 200 मीटर के मार्ग को लेकर ये रास्ता शूरु नही हो पा रहा।परंतु 500 मीटर का जो रोड बन चुका है इस रास्ते को प्रशासन चाहे तो मोटार सायकल और छोटे गाडीयो के लिये शूरु कर सकते है,सदाम पंचर की दुकान से लेकर रामाणी के ऑफिस से होते हुये ये रास्ता क्लीअर है।बने हुये 500 मीटर के रोड पर फाटक के पास अगर 5,6 छोटे पोल लगा दिये जाये तो यहासे आसानी से मोटार सायकल और छोटी गाडीयो जा सक्ती है।जीससे शहर के नागरिको को बडी राहत मिलेगी। प्रशासन गंभीरता से इस रोड की और द्यान दे और और जल्दी इस रोड को शुरू करे ऐसी मांग आम आदमी पार्टी के पंकज रामटेकेने की है।
