देसाईगंज:देसाईगंज शहर के तुकुम वॉर्ड की समस्याओ को लेकर सामाजिक कार्यकर्ते जावेद कुरेशी ने नागरिको को किया जागृत ।वडसा कुरखेडा रोड से लग के लाखो करोडो खर्च कर यहा स्ट्रीट लाइट के पोल लगे है, लेकीन इन पोल के एक नही, दो नही, पुरे एकवीस पोल की लाईट तकरीबन 2 महिने से बंद पडे है, जावेद कुरेशी ने देसाईगंज संघर्ष न्यूज से बात करते हुये बताया की शहर के वॉर्ड की समस्या का हल करना वॉर्ड के नगर सेवक का काम है, लेकीन नगर सेवक एक बार चुन कर आणे के बाद यहा झाक कर भी नही देखते। चुन के आणे के बाद पांच साल के बाद ही इनके दर्शन होते है, देसाईगंज शहर ये गडचिरोली जिल्हे का केंद्र बिंदू है, यहा रोज हजारो लोग व्यापार के लिये आते है,लेकीन शहर की हालत ऐसी हो गये है की हर जगह कोई ना कोई समस्या नजर आ रही है। इसकी आवाज आम जनता को ही उठानी पड रही है, शहर के किसी भी नेता को समस्या नजर नही आती लगता। वडसा से तुकुम, विसोरा, एकलपुर के गाव के लोग यहा काम के सिलसिले मे रोज आते है, कोई सब्जी बेचने आते है,कोई व्यापार के लिये आते है, कोई यहा कपडे के दुकानो मे काम करते है, जिन्हे रोज इसी रास्ते से गुजरना पडता है, लेकीन यहा के एककिस पोल की लाईट बंद है,जीस वजह से नागरिको को अंधेरे मे ही जाना पड रहा है, सामने ही घना जंगल भी है जहा से जानावर भी अचानक रोड पर आ जाते है, और काफी बार गाडीयो का एक्सिडेंट होता है, वही तुकुम वॉर्ड के अंदर जहा तीन मंदिर है, सामने तालाब है वहा लोग जब मंदिर मे आते है तो अंधेरा हो जाता है, यहा भी स्ट्रीट लाईट की जरूरत है,लेकीन शहर की समस्या बडे बडे नेताओ को क्यो नही दीखती। इसके लिये हमे आम लोगो को सामने आणा पडता है,जावेद भाई कुरेशी एक सामाजिक कार्यकर्ते है जो हमेशा समाज के हित की बात करते है और आवाज उठाते है, जावेद कुरेशी अपने वॉर्ड से हमेशा निर्दलीय खडे होते है, और काफी मत लेते भी है, कुरेशी से जब पूछा गया की इस बार कोनसे पक्ष से खडे रहोगे तो कहा एक बडे पक्ष से बातचीत चालू है,समय आने पर पक्ष प्रवेश कर जनता को पता चल ही जायेगा, हमने जनता के लिये काम किया है इस बार जनता जागृत हो गइ है ,अपना वोट सोच समज कर काम करणे वालो को ही देंगी,जनता जानती है कोण काम कर रहा है और कोण पांच साल बाद दर्शन दे रहा है,जनता सब जाणती है। मै शहर की समस्या के लिये जनता को जागृत करता रहुंगा,बरहाल देखते है ये एकवीस स्ट्रीट लाईट कब चालू होते है जनता को इसका इंतजार रहेगा..
????????